केंद्रीय कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए का तोहफा देने की तैयारी में सरकार!
नई दिल्ली, केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार जल्द ही फिर तोहफा दे सकती है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जुलाई में एक बार फिर से महंगाई भत्ते को बढ़ा सकती है। इस बार भी डीए को 3 फीसदी बढ़ाए जाने के कयास लग रहे हैं। सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
लगातार 2 महीने एआईसीपीआई इंडेक्स कम हुआ
खबरों के अनुसार, लगातार 2 महीने एआईसीपीआई इंडेक्स कम हुआ, लेकिन इसके बाद मार्च में फिर से तेजी देखी गई। यह इंडेक्स जनवरी में कम होकर 125।1 पर आ गया था। इसके बाद फरवरी महीने में यह और कम होकर 125 प्वाइंट रह गया था। हालांकि मार्च महीने में यह एक झटके में 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया। इसी कारण एक बार फिर से मंहगाई भत्ते को बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
महंगाई की दर के आधार पर करती है फैसला करती है सरकार
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई की मार से बचाने के लिए उनकी सैलरी/पेंशन में डीए कंपोनेंट जोड़ा गया है। सातवें वित्त आयोग के मुताबिक डीए को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बार महंगाई भत्ते को जनवरी में बढ़ाया जाता है और दूसरा संशोधन जुलाई में होता है। सरकार यह फैसला महंगाई की दर के आधार पर करती है। मार्च में एआईसीपीआई इंडेक्स बढ़ने से लोगों को उम्मीद है कि जुलाई में फिर से महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है।