नवगठित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्रों के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी: युवा मामले एवं खेल मंत्री

नवगठित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्रों के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी: युवा मामले एवं खेल मंत्री

जयपुर। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी 2025 को एक आदेश जारी कर समस्त नवगठित जिलों में विभागीय अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित जिलों के विभिन्न अधिकारियों तथा खेल संगठनों से उचित समन्वय कर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना एवं सफल संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।   

युवा मामले एवं खेल मंत्री बुधवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने 28 जनवरी 2025 को आदेश क्रमांक 8445 के द्वारा नवगठित जिला कोटपुतली-बहरोड में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार