आजीविका मिशन के प्रमुख एल. एम. बेलवाल ने दोना पत्तल, चप्पल बनाने की यूनिट व आटा चक्की का किया उद्घाटन... 

आजीविका मिशन के प्रमुख एल. एम. बेलवाल ने दोना पत्तल, चप्पल बनाने की यूनिट व आटा चक्की का किया उद्घाटन... 
आजीविका मिशन के प्रमुख एल. एम. बेलवाल ने दोना पत्तल, चप्पल बनाने की यूनिट व आटा चक्की का किया उद्घाटन... 

आजीविका मिशन के प्रमुख एल. एम. बेलवाल ने दोना पत्तल, चप्पल बनाने की यूनिट व आटा चक्की का किया उद्घाटन 

मोहगांव विकासखंड में समूह से जुडी महिला किसानो से की मुलाकात


मंडला - मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मध्य प्रदेश के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल एम बेलवाल व राज्य परियोजना प्रबंधक गैर कृषि गरिमा सांई सुंदरम का दो दिवसीय मंडला आगमन हुआ। ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रमुख बेलवाल  ने आज मंडला जिले के मोहगांव विकसखण्ड का दौरा किया। बेलवाल ने मोहगाव के देवगांव ग्राम में आजीविका स्वं सहायता समूह से जुडी महिलाओ द्वारा स्थापित दोना पत्तल एवं चप्पल बनाने वाली यूनिट व आटा चक्की का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद कुम्हर्रा ग्राम में चल  रहे आजीविका समूह की महिला सदस्यों से ग्राम पंचायत में समूह सम्बन्धी चर्चा की व कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गयी टीएडीपी योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही कृषि गतिविधि में समूह से जुडी महिला के द्वारा मल्टी लेयर तकनीक से हो रहे सब्जी के उत्पादन, लिफ्ट एरिगेशन के तहत हो रही सिचाई से बंजर पड़ी जमीन में खेती कर रहे लोगो से मुलाकात कर उनसे हो रही आमदनी व तकनीक के विषय में चर्चा की। महिलाओ द्वारा बताया गया कि आजीविका मिशन व प्रदान टीम के सहयोग से हमे जो खेती करने के गुर बताये जा रहे है उससे हमारी सब्जी की पैदावार में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके कारण हमारी आमदनी में काफी इजाफा हुआ है।

सब्जी उत्पादन कर रही महिलाओ ने आजीविका के प्रमुख को सब्जी भी भेंट की जिसे पाकर वह काफी प्रसन्न हुए। साथ ही मोहगांव विकासखंड में समूह से जुड़कर सिलाई कर रही महिलाओ से भी चर्चा की एवं एनआरईटीपी योजना अंतर्गत समूह से लोन लेकर व्यापार कर रही महिलाओ की दूकान का भी निरीक्षण किया। मोहगांव तिराहे में संचालित दीदी कैफे में आजीविका प्रमुख बेलवाल ने स्वल्पहार कर ख़ुशी जाहिर की। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक बी डी भैंसारे, नीलेश दुबे, सौरभ उपाध्याय, अंकिता मरावी, ममता अर्शिया, अभिनम, मुकेश नंदा सहित आजीविका मिशन, एनआरईटीपी मोहगांव का समस्त स्टॉफ व प्रदान टीम से सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।