मेधावी छात्र-छात्राओं का विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने किया सम्मान ... 

मेधावी छात्र-छात्राओं का विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने किया सम्मान ... 
मेधावी छात्र-छात्राओं का विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने किया सम्मान ... 

मेधावी छात्र-छात्राओं का विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने किया सम्मान 

विधायक ने मेधावी छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों से की चाय पर चर्चा

मंडला - जिले के मेधावी छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के निवास स्थान पर किया गया। यहां मेधावी छात्रों से विधायक ने चर्चा की और आगे की पढ़ाई पर छात्राओं की रूचि जानी। विधायक ने कहा कि सीमित संसाधनों के बाद भी जिले के बच्चें प्रदेश संभाग और जिला स्तर पर अपना और परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मण्डला में अच्छे कोचिंग क्लासेस की कमियां हैं वहीं शिक्षा को लेकर भी जागरूकता का अभाव दिखाई देता है ऐसे में छात्रों के द्वारा अपने परिजन शिक्षक और दोस्तों के सहयोग से अध्ययन करना और प्रदेश स्तर पर नाम कमाना बड़ी बात है। उन्होंने छात्रों के परिजनों को भी बधाई दी है इस दौरान उन्होंने छात्रों को डायरी पेंन गुलदस्ता भेंट किया साथ ही उपस्थित शिक्षकों का यहां सम्मान किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें जैसे ही समय मिलता था वे अध्ययन के लिए बैंठ जाते थे उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण भी उपयोगी होता है सभी छात्रों ने अपने परिजन गुरूजन और सहयोगियों का अभार व्यक्त किया है इस दौरान पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने मण्डला जिले में कक्षा 10वीं एवं 12 के परीक्षा परिणाम पर चिंता व्यक्त करते हुए उपस्थित अतिथियों को जिले की शिक्षा व्यवस्था की हकीकत बताई इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम काफी निराशजनक रहा है अगर जबावदार अधिकारी ध्यान देते तो परिणाम काफी अच्छे आते। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाब सिंह उईके, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील दुबे, वरिष्ठ पत्रकार राजेश साहू, समाजसेवी सत्यनारायण खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

12 बच्चों प्रदेश स्तर पर मारी बाजी -
जिले से 22 छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में जिला और प्रदेश स्तर पर नाम कमाया है। यहां कु भूमिका यादव 500 में से 491 निर्मिला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला चौंथा स्थान, कु. प्रतिष्ठा 500 में से 491 अमल ज्योति उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय महाराजपुर चौंथा स्थान, मो. जीशान कुरैशी 500 में से 491 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर चौथा स्थान, कु. प्रिन्सी पटैल 500 में से 490  अमल ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर पांचवा स्थान, रिशीकांत रंजन 500 में से 490 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर पांचवा स्थान, तेजस ठाकुर 500 में से 490 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर पांचवा स्थान, कु. सेजल जंघेला 500 में से 489 सरस्वती हाई स्कूल बिछिया छटवां स्थान, कु. श्रुति जंघेला 500 में से 487 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक नैनपुर आठवां स्थान, कु शगुप्ता फातिमा 500 में से 486 अमल ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर नौंवा स्थान, विमलेश कुमार तेकाम 500 में से 486 सरस्वती हाई स्कूल बिछिया नौंवा स्थान, कु. नूपुर भलावी 500 में से 486 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर स्थान नौंवा, अनन्त साहू  500 में से 485 सरस्वती हाई स्कूल बम्हनी बंजर दसवां स्थान प्राप्त किया है।  

जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची ये रहे आगे -
जिला स्तरीय के प्रवीण्य सूची में कु. कीर्ति जंघेला 500 में से 484 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर प्रथम स्थान, कु राशि अग्रवाल 500 में से 484 शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय प्रथम स्थान, रिशभ जैन 500 में से 484 सेन्ट एजेंल हाईस्कूल निवास प्रथम स्थान, अमन पाण्डे 500 में से 483 सरस्वती हाई स्कूल बिछिया द्वितीय स्थान, कु पूर्णिमा सिंह 500 में से 483 सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर द्वितीय स्थान, सुजल नंदा 500 में से 483 शासकीय हाई स्कूल दिवारा द्वितीय स्थान, आकाश बरमैया 500 में से 481 सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला तृतीय स्थान, कु अदिति राय 500 में से 481 भारती ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला तृतीय स्थान, सत्यम कोकडिय़ा 500 में से 481 अमल ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर तृतीय स्थान, कु अक्षरा खंडेलवाल 500 में से 481 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

हायर सैकेण्डरी में प्रदेश स्तरीय -
कु दिव्यांशी जैन 500 में से 482 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर प्रथम स्थान, कु जान्हवी चंदेला  500 में से 476 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।

हायर सैकेण्डरी में जिला स्तरीय -
प्रांजल सिंह राजपूत, 500 में से 474 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर प्रथम स्थान, कु मंशा बाजपेयी 500 में से 472 निर्मिला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला द्वितीय स्थान, कु मनीषा खत्री 500 में से 469 ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट