29 व 30 को हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप
जयपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा हृदय रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं से ग्रसित बच्चों की राज्य स्तर पर हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु 29 व 30 अप्रेल को निःशुल्क कैम्प आयोजित किया जायेगा। जयपुर में महावीर मार्ग, सी-स्कीम स्थित श्री महावीर कॉलेज में आयोजित होने वाले इस हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप में विभिन्न जिलों में हृदय रोग से ग्रसित चिन्हित बच्चों की गहन जांच कर उन्हें आवश्यक सर्जरी व परामर्श हेतु चिह्नित किया जायेगा।
मिशन निदेशक एनएचएम श्री सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि एनएचएम एवं श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के समन्वयन में यह हैल्थ कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एनएचएम के अंतगर्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीमों द्वारा प्रदेश के राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर जन्म से 19 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच में लगभग 500 बच्चे हृदय संबंधित विभिन्न समस्याओं से ग्रसित चिह्नित किये गये हैं जिनकी राज्यस्तर पर पुनः गहन जांच कर आवश्यक उपचार व परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवायी जायंेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि एनएचएम राजस्थान एवं श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के सौजन्य से आरबीएसके के तहत हृदय रोग से संबंधित प्रदेशभर से रेफर किये गये बच्चों के उपचार की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है। उन्होंने बताया अपर ट्रीटमेंट के लिए गांव-ढाणियों से आने वाले बच्चों व अभिभावकों को आने-जाने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं एनएचएम के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाने का प्रावधान है।