हेमंत खंडेलवाल सर्वसम्मति से मप्र भाजपा के अध्यक्ष तय

हेमंत खंडेलवाल सर्वसम्मति से मप्र भाजपा के अध्यक्ष तय

वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री की पहली पसंद हेमंत खंडेलवाल

भोपाल। मप्र भाजपा में बहुप्रतीक्षित फैसला हो गया। मप्र भाजपा ने अपना प्रदेश अध्यक्ष तय कर लिया है। बैतूल के विधायक मथुरा में जन्में हेमंत खंडेलवाल सर्वसम्मति से मप्र के भाजपा अध्यक्ष तय किए जा चुके हैं। कल इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। 
बता दें कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन दाखिल हुआ। बिना किसी वोटिंग के सर्वसम्मति से हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए गए। अब केवल घोषणा की औपचारिकता शेष है। 

वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री की पहली पसंद हेमंत खंडेलवाल

हेमंत खंडेलवाल विधायक व सांसद दोनों ही रूप में चुनावी राजनीति में अपना दम दिखा चुके हैं। वर्तमान बैतूल से विधायक हैं। हेमंत संघ की पृष्ठभूमि हैं। संघ नेता सुरेश सोनी का आशीर्वाद है तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी वे पहली पसंद हैं।

पिता से सीखी राजनीति

बैतूल लोकसभा और विधानसभा दोनों सीटों से उन्होंने चुनाव में बीजेपी का नेतृत्व किया है और जीते भी हैं। हेमंत खंडेलवाल से पहले उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बैतूल सीट से 15 साल तक सांसद रहे। उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में हेमंत को इस सीट से जीत मिली।

16 साल बाद पार्टी ने बदला रिवाज

हेमंत खंडेलवाल के अध्यक्ष बनते ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही पार्टी की एक परंपरा को भी इस बार बदल दिया है। दरअसल बीजेपी 2009 के बाद से ही मध्य प्रदेश में सांसदों को ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपती आ रही थी। लेकिन करीब 16 साल बाद पार्टी ने एक विधायक को अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं खंडेलवाल

खंडेलवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 3 सितंबर 1964 को मथुरा में हुआ था। खंडेलवाल को राजनीति और समाजसेवा के संस्कार अपने पिता स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल से विरासत में मिले हैं। विजय कुमार खंडेलवाल भाजपा से सांसद रह चुके हैं। हेमंत अपने पिता के समय से ही जनसेवा के लिए समर्पित रहे हैं।  

चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में नामांकन

बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजलवलकर ने सोमवार को अधिसूचना जारी की थी। एमपी के लिए चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शाम करीब 4 बजे भोपाल आए और बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। प्रधान की उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई।

पार्टी ने सर्वसम्मति से हेमंत खंडेलवाल को प्रदेशाध्यक्ष चुन लिया

शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक का समय नामांकन जमा करने के लिए निर्धारित था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार स्क्रूटनी के बाद रात 8 बजे तक नामांकन की वापसी और 8.30 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करना तय है। एक से ज्यादा नामांकन जमा होने की स्थिति में बुधवार सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान किया जाना है। हालांकि इसकी नौबत ही नहीं आएगी, पार्टी ने सर्वसम्मति से हेमंत खंडेलवाल को प्रदेशाध्यक्ष चुन लिया है। यानि वे निर्विरोध चुने गए हैं।

सीएम मोहन यादव ने नामांकन जमा कराया

शाम को चुनाव प्रभारी धर्मेेंद्र प्रधान ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचते ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कराई। पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए सीएम मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सीएम ने ही उनका नामांकन जमा कराया। सिंगल नामांकन होने से हेमंत खंडेलवाल का एमपी बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनना तय हो गया।

बैतूल बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी रहे हेमंत खंडेलवाल

गौरतलब है कि साल 2008 में हुए परिसीमव के बाद बैतूल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हो गई। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने हेमंत खंडेलवाल को साल 2010 में बैतूल बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया गया।

नामांकन के दौरान ये रहे मौजूद

नामांकन के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव, वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रह्लाद पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री राकेश सिंह समेत कई नेता प्रस्तावक के रूप में उनके साथ मौजूद रहे।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार