बॉर्डर पार से आई 140 करोड़ रुपए की हेरोइन खेप जब्त

अमृतसर, पंजाब पुलिस ने राज्य में हेरोइन की तस्करी के नेटवर्क को पकडऩे में सफलता हासिल की है। बॉर्डर पार से आई 140 करोड़ रुपए की खेप को भी जब्त किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके नेटवर्क की जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ जारी है। सरहद पार से आई इस खेप को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल फाजिल्का की टीम ने पकड़ा है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस खेप को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से गांव हस्ताकलां में ड्रॉप किया था। जिसकी सूचना सेल को मिली। सेल की टीम ने तस्करों को पकडऩे के लिए ट्रैप बिछाया। जिसके बाद टीम ने दो तस्करों को पकडऩे में सफलता हासिल की।