ट्राइडेंट कंपनी बुधनी में आयकर का छापा, जांच के लिए कैम्पस सील

ट्राइडेंट कंपनी बुधनी में आयकर का छापा, जांच के लिए कैम्पस सील

सीहोर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी में छापा मारा। IT ने कंपनी कैम्पस को जांच के लिए सील कर दिया। करीब 60 गाड़ियों में IT की टीम यहां पहुंची। टीम ने कंपनी के दस्तावेजों को पड़ताल करने के लिए कब्जे में लेना शुरू कर दिया। ट्राइडेंट कंपनी में बनाए जाने वाले 75% प्रोडक्ट्स विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के देशभर में स्थित संस्थानों छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार ट्राइडेंट के बुधनी, लुधियाना, जालंधर सहित सभी इंडस्ट्री में एक साथ छापा पड़ा है।

खंगाले जा रहे हैं कंपनी के दस्तावेज 
आयकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जांच में जुटे हुए है। हालाकि कंपनी को सील कर दिया गया है, जिससे कार्रवाई स्पष्ट नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी में बनने वाली बेडशीट, टावेल आदि विदेश में सप्लाई होते है, जिसके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

विदेशों में एक्सपोर्ट होता है कंपनी का 75 प्रतिशत प्रोडक्ट्स 
दरअसल, बुदनी क्षेत्र में स्थित ट्राइडेंट कंपनी के 75 प्रतिशत प्रोडक्ट्स विदेशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। इंकम टैक्स टीम ने ट्राइडेंट कंपनी के देशभर में स्थित संस्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार ट्राइडेंट कंपनी के बुदनी, लुधियाना, जालंधर सहित सभी इंडस्ट्री में एक साथ छापा पड़ा है। हालाकि इस मामले में जब बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल से बात की तो उन्होंने इस मामले से अनभिज्ञता जताई। इससे यह स्पष्ट है कि आइटी विभाग की टीम ने स्थानीय प्रशासन को भी इसकी जानकारी नहीं दी।

होटल नर्मदा इन में भी जांच कर रहे अधिकारी
ट्राइडेंट कंपनी के अलावा नर्मदा इन होटल में भी आइटी टीम के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। होटल में बैठकर वहा भी दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ट्राइडेंट कंपनी पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। सुरक्षा को लेकर करीब 50 जवान तैनात किए गए है। अब प्रशासन और पुलिस नर्मदा इन होटल में वरिष्ठ अधिकारी से कार्रवाई की जानकारी जुटा रहा है। ट्राइडेंट कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी नितिन मल्होत्रा से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट