महंगाई राहत कैम्प: राहत से सुधर रहा आमजन का जीवन स्तर, आत्म-सम्मान के साथ जीवन की राह हुई प्रशस्त

महंगाई राहत कैम्प: राहत से सुधर रहा आमजन का जीवन स्तर, आत्म-सम्मान के साथ जीवन की राह हुई प्रशस्त

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प आमजन को आत्म-सम्मान के साथ जीने का अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। इन कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से लोगों को महंगाई से मुक्ति मिल रही है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधर रहा है। निर्धन एवं जरुरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा मिल रही है और गारंटी कार्ड प्राप्त कर वे गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। लोगों को सम्बल देकर राज्य सरकार एक तरह से परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी निभा रही है। सरकारी योजनाओं का साथ मिलने से लोगों के जीवन की राह आसान होती जा रही है। 

राहत से हुई लादू की राह आसान
भीलवाड़ा जिले के जोरावरपुरा निवासी लादू खेती-बाड़ी से अपने परिवार का गुजारा अत्यन्त कठिनाइयों के साथ कर पाते हैं। उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है और शरीर अब पहले की तरह साथ नहीं देता। कम आय में गुजारा चलाना निरन्तर मुश्किल होता जा रहा है, भविष्य को लेकर चिंता भी बढ़ती जा रही है। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर वे महंगाई राहत कैम्प में पहुंचे जहां उनका 9 योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। लादू कहते हैं कि ये योजनाएं उनके परिवार के जीवनयापन में बड़ी मददगार साबित होंगी। राहत मिलने से जीवन की राह आसान हो जाएगी और चिन्ता से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कैम्प आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।   

गारंटी कार्ड प्राप्त कर गौरव की अनुभूति
दौसा जिले की कांकरिया ग्राम पंचायत निवासी सुशीला देवी व सुनीता देवी कैम्प में 9 योजनाओं का लाभ प्राप्त कर बहुत खुश हैं। अन्य लोगों से कैम्प की चर्चा सुनकर जब वे कैम्प में पहुंची तो उन्हें राहत की यह सौगात मिली। वे कहती हैं कि मेहनत-मजदूरी कर गुजारा चलाने वाले परिवारों के लिए यह कैम्प किसी वरदान से कम नहीं हैं। ऐसा लग रहा है जैसे राज्य सरकार परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी निभा रही है। योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड प्राप्त कर गौरव की अनुभूति हो रही है। अब हम जैसे गरीब परिवार भी आत्म-सम्मान के साथ जीवन जी पा रहे हैं। 

मुश्किल वक्त में सरकार से मिला सहारा
बीकानेर निवासी लीक्ष्मा देवी और उनके पति खेताराम के लिए महंगाई राहत कैम्प बड़ी राहत लेकर आया। खेताराम श्रमिक हैं और उनकी आय सीमित है। आर्थिक परिस्थितियों से जूझते इस परिवार को आर्थिक संबल देने वाला कोई नहीं है। इस दम्पत्ति को राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। यहां पात्रता के आधार पर लीक्ष्मा देवी को एक साथ 7 योजनाओं व खेताराम को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले। लीक्ष्मा देवी को हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क घरेलू बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर के अलावा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा, पशु बीमा एवं रोज़गार की गारंटी मिल गई है। वहीं खेताराम की पेंशन अब बढ़कर प्रतिमाह 1000 रुपए हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में राज्य सरकार ने हमें जो सहारा दिया है, उससे बड़ी राहत मिली है।

शांति देवी को मिली खुशियों की गारंटी
भीलवाड़ा जिले की जोजवा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में शांति देवी की झोली खुशियों से भर गई। वह शिविर में इस दुविधा के साथ आई थी कि उन्हें किस योजना का लाभ मिलेगा, लेकिन लौटीं 7 योजनाओं में राहत की गारंटी लेकर। शिविर में जब उन्हें गारंटी कार्ड सौंपे गए तो वे खुशी से भावविभोर हो उठीं। उन्होंने कहा कि एक साथ इतनी राहत मिलने का काम जीवन में पहली बार देखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा किया। शांति देवी को कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला।

प्रेम देवी को मिली धुएं से निजात
दौसा जिले की मीनापाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में स्थानीय निवासी प्रेम देवी पहुंची तो उनका यहां 9 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया गया। जिला कलेक्टर श्री कमर चौधरी ने जब उन्हें इन योजनाओं के गारंटी कार्ड सौंपे तो प्रेम देवी भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि महंगे गैस सिलेण्डर की वजह से उन्हें चूल्हे पर खाना पकाना पड़ता था। चूल्हे से उठने वाले धुएं से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। लेकिन अब केवल 500 रुपए में गैस सिलेण्डर मिल जाने से उन्हें धुएं से निजात मिल जाएगी। साथ ही, अन्य योजनाओं के लाभ से पूरे परिवार को सम्बल मिलेगा। कैम्पों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद। 


बढ़ी पेंशन बनेगी वृद्धावस्था में लाठी
श्रीगंगानगर जिले में महंगाई राहत कैम्पों से बड़ी संख्या में लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है। विजयनगर नगरपालिका परिसर में आयोजित कैम्प में गांव 52 जीबी निवासी 70 वर्षीय मेजर सिंह पहुंचे और रजिस्ट्रेशन करवाया। इस पर उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशु बीमा योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभ के गारंटी कार्ड दिये गये। मेजर सिंह ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं, दोनों ही अलग रहते हैं। ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलने से बुढ़ापे में पेंशन का सहारा होगा। वहीं, अन्य योजनाओं से जीवन सुकून से जीने में मदद मिलेगी। मेजर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

कैम्पों से गरीब किसानों को मिल रहा बड़ा लाभ
महंगाई राहत कैम्प जैसलमेर जिले में लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। कीता निवासी भगवानाराम को गांव में कैम्प लगने की जानकारी मिली तो वे वहां पहुंचे और अपने जन आधार कार्ड पर मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किये। प्रफुल्लित मन से भगवानाराम ने कहा कि इन योजनाओं की बदौलत उनका बुढापा सुधर जाएगा तथा वे आसानी से अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे। उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जैसे गरीब किसानों को इन कैम्पों से बड़ा लाभ मिल रहा है। 

दिव्यांग कन्ना को मिला 7 योजनाओं का साथ
उदयपुर जिले की भूताला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कैंप दिव्यांग कन्ना के लिए राहत भरा रहा। पूर्व मंत्री श्री मांगीलाल गरासिया व एसडीएम श्री रमेश चन्द्र बहेडिया ने व्हील चेयर पर बैठाकर पहले कन्ना का सम्मान किया और फिर आत्मीयता के साथ उन्हें 7 योजनाओं के गारंटी कार्ड सौंपे। उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला है। राहत मिलने से प्रसन्न कन्ना ने कहा कि ये योजनाएं उनके जीवन का बड़ा सहारा साबित होंगी। राहत मिलने से मुश्किलें आसान हो जाएंगी और जीवन आसानी से कट जाएगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट