प्रदेश की सभी तहसीलें शीघ्र होगी ऑनलाइन अधिसूचित: राजस्व मंत्री

प्रदेश की सभी तहसीलें शीघ्र होगी ऑनलाइन अधिसूचित: राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को राज्य विधानसभा में आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रदेश की सभी तहसीलों को ऑनलाइन अधिसूचित करने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कुल 426 तहसीलों में से 416 तहसीलें ऑनलाइन अधिसूचित हो चुकी हैं। शेष 10 तहसीलों को भी जल्द ही ऑनलाइन अधिसूचित कर दिया जाएगा। जिससे राज्य के आमजन को राजस्व सम्बन्धी कार्य सहज एवं सुलभ उपलब्ध हो सकेंगे।

इससे पहले विधायक चेतन पटेल कोलाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पीपल्‍दा में तहसील पीपल्‍दा के 174 ग्राम एवं तहसील दीगोद के 86 ग्राम शामिल हैं। जिनमें से तहसील पीपल्‍दा के सभी 174 ग्रामों एवं तहसील दीगोद के 63 ग्रामों के राजस्‍व रिकार्ड को ऑनलाइन किया जा चुका हैं।

मीणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पीपल्‍दा में शामिल तहसील दीगोद के 23 ग्राम का रिकार्ड एवं मौका स्थिति में काफी भिन्‍नता होने के कारण ऑनलाइन अधिसूचित होने शेष हैं। इन ग्रामों में सर्वे रिसर्वे की कार्यवाही के पश्‍चात इनके राजस्‍व रिकार्ड को ऑनलाइन करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कोटा जिले में सर्वे-रिसर्वे का कार्य प्रगतिरत हैं, जिसे पूर्ण किये जाने की समयावधि वर्ष 2026-27 तक निर्धारित हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट