राजस्थान लेखा सेवा परिषद की अभिनव पहल : प्रदर्शन आधारित परीक्षा का सफल आयोजन

राजस्थान लेखा सेवा परिषद की अभिनव पहल : प्रदर्शन आधारित परीक्षा का सफल आयोजन

प्रमुख शासन सचिव, वित्त ने किया संबोधित

कहा नियमों की व्याख्या आमजन को त्वरित राहत दिलाने की सोच के साथ होनी चाहिए

जयपुर। राजस्थान लेखा सेवा परिषद, जयपुर ने पारंपरिक वरिष्ठता-आधारित प्रणाली से आगे बढ़ते हुए शनिवार को एक अभिनव पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वैभव गलरिया, प्रमुख शासन सचिव, वित्त विभाग ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कानून, नियम या प्रावधान की व्याख्या करते समय हमें सरकार के बड़े उद्देश्य और जनकल्याण को प्राथमिकता में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे सुप्रीम कोर्ट भी संविधान और कानून का इंटरप्रिटेशन करता है, वैसे ही हमें अपने स्तर पर नियमों की व्याख्या आमजन को त्वरित राहत दिलाने और योजनाओं को धरातल पर शीघ्र लागू करने की सोच के साथ करनी चाहिए।

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सेवा का नाम बदलने के बिंदु पर विभाग द्वारा विचार किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर आयोजन के लिए साधुवाद दिया और विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

परिषद अध्यक्ष ललित वर्मा ने कहा कि अब समय की आवश्यकता है कि अधिकारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहित किया जाए। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए परिषद द्वारा राजस्थान लेखा सेवा (RAcS) अधिकारियों के लिए "मंथन-2025" विशेष प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा आरटीपीपी अधिनियम, 2012 एवं नियम, 2013 पर आधारित थी।

कार्यक्रम का आयोजन एचसीएम रीपा (HCM RIPA), जयपुर में किया गया। परीक्षा में 152 अधिकारियों ने सम्पूर्ण राजस्थान से भाग लिया, जो क्षमता निर्माण, ज्ञान वृद्धि और योग्यता आधारित मान्यता के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पहल का उद्देश्य ज्ञान-आधारित प्रदर्शन को सीधे प्रोत्साहन और मान्यता से जोड़ना है।

इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन प्रदर्शनकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय अध्ययन-अवसर (दुबई) प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए गए। वित्तीय सलाहकार, मुख्य लेखा अधिकारी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी और लेखा अधिकारी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अधिकारियों को टैबलेट तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्मार्ट वॉच प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण समारोह भगवत सिंह सभागार, नेहरू भवन, ओटीएस परिसर, जयपुर में आयोजित हुआ।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार