जयपुर ग्रामीण में 83 नई इंदिरा गांधी रसोईयों का होगा संचालन

जयपुर ग्रामीण में 83 नई इंदिरा गांधी रसोईयों का होगा संचालन

जयपुर, 31 मई। जयपुर शहर के बाद अब जयपुर ग्रामीण में भी आमजन को राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी रसोई योजना का लाभ मिलेगा। हर जरूरतमंद को महज 8 रुपये में भरपेट शुद्ध, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 83 नई इंदिरा रसोईयों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति बैठक में रसोईयों के संचालन हेतु ईओआई में प्राप्त प्रस्तावों में से संस्थाओं एवं एनजीओ का चयन कर लिया गया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि कोई भूखा ना सोए। इसी मंशा को साकार करने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा अधीनस्थ निकायों के अधीन आने वाले कस्बों में 83 नई इंदिरा रसोई खोले जाने के लिए संचालन संस्था का चयन कर लिया गया है।

जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्रीमती सुमन देवी सहित संबंधित निकायों को पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट