निजी स्कूलों की पुस्तकों के विक्रय को लेकर पुस्तक विक्रेताओ के यहां पहुंचा जांच दल

निजी स्कूलों की पुस्तकों के विक्रय को लेकर पुस्तक विक्रेताओ के यहां पहुंचा जांच दल

awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। निजी स्कूलों की मनमानी की शिकायतों को चलते जिला कलेक्टर द्वारा गठित की गई जांच दल टीम ने बुधवार को नगर के आधा दर्जन पुस्तक विक्रेताओं के यहां पहुंचकर जांच की गई। इस दौरान दो पुस्तक विक्रेता कोई कार्रवाई न हो जाए। इस वजह से अपनी दुकानों को बंद कर कर भाग गए। बीआरसी राजीव जादौन से द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर द्वारा निजी स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के पालकों द्वारा निजी स्कूल संचालकों द्वारा पाठ्य पुस्तक एवं ड्रेस इत्यादि के विक्रय को लेकर कराई जा रही मनमानी की प्राप्त हो रही। शिकायतों को लेकर गठित किए गए जांच दल ने बुधवार दोपहर नगर के आधा दर्जन पुस्तक विक्रेताओं के यहां पहुंचकर निजी प्रकाशक की पुस्तकों के विक्रय की जानकारी करते हुए दुकानदारों से पूछा कि आपके यहां किन-किन निजी स्कूलों की पुस्तक विक्रय की जा रही है। इस दौरान सदर बाजार स्थित मंगल पुस्तक भंडार, मंगल जनरल स्टोर, महावीर पुस्तक भंडार पर जांच दल ने ना सिर्फ दुकानदारों से निजी स्कूलों को स्कूलों की पुस्तकों के विक्रय के बारे में जानकारी हासिल की बल्कि उनकी दुकान और गोदाम की चेकिंग भी की गई। इस दौरान जांच दल जब कोली पाड़ा स्थित पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों के पास पहुंचे तो कार्रवाई की भनक लगते ही पुस्तक विक्रेता अपनी दुकान बंद कर भाग निकले हालांकि जांच दल ने जिन पुस्तक विक्रेताओं के यहां निजी स्कूलों की पुस्तकों के विक्रय की जांच की वहां गठित टीम को कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। जांच दल के अनुसार इस तरह की कार्यवाही आगामी समय में जारी रहेगी जो भी पुस्तक दुकानदार मनमाने तौर पर निजी प्रकाशकों की पुस्तकों का विक्रय करते हुए पाया जाएगा। उसके विरुद्ध एफआईआर कराने कड़ी की कार्यवाही जाएगी। जांच दल में नायब तहसीलदार श्याम सुन्दर सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी.के. शर्मा, एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य डीके आर्य, बीआरसीसी राजीव जादौन सहित पटवारी व गठित जांच दल के सदस्य मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट