रोमांचक मुकाबलों में जबलपुर बीजाडांडी जीएसयू घुघरी नयेगंवा ने जीती खेल चैंपियनशिप...
रोमांचक मुकाबलों में जबलपुर बीजाडांडी जीएसयू घुघरी नयेगंवा ने जीती खेल चैंपियनशिप
समापन में शामिल हुए जिले के जनप्रतिनिधि - हजारों दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन
मंडला - बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह खेल समिति द्वारा 27 अक्टूबर से घुघरी मुख्यालय में ओपन ग्रामीण वॉलीबॉल एवं कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन रविवार को घुघरी मुख्यालय में बिछिया विधायक श्री पट्टा के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद अध्यक्ष शकुना उइके, गतसिह भवेदी, जनपद उपाध्यक्ष अर्चना पटेल, सिहारे करचाम, शिवकुमार मिश्रा, नगर परिषद उपाध्यक्ष रणधीर रानू राजपूत, जनपद सदस्य कमल मरावी, नीरज मरकाम, परमानंद चौधरी, सरिता उइके, सरस्वती धुर्वे, पार्षद नारायणी साहू, त्रिवेणी तेकाम, पूनम रजक सहित जिला खेल अधिकारी रविन्द्र सिंह, घुघरी टीआई दुर्गाप्रसाद नगपुरे, हिरदेनगर चौकी प्रभारी कामेश घूमकेती सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
200 से अधिक मैच खेले गए-बालिका कबड्डी ने जीता दिल -
इस प्रतियोगिता में ग्रामीण वॉलीबॉल की 78, ओपन वॉलीबॉल की 04 टीमें शामिल हुई जिनके मध्य 100 से अधिक मैच खेले गए। ग्रामीण वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला नयेगंवा एवं घुघरी के बीच खेला गया जिसमें नयेगंवा ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए चैंपियनशिप जीती। वहीं ओपन वॉलीबॉल का फाइनल जबलपुर व बालाघाट के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती। वहीं पुरुष कबड्डी की 39 टीमें शामिल हुईं जिनके मध्य 60 से अधिक मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला जीएसयू घुघरी व जीएसयू मण्डला के मध्य खेला गया जिसमें रोमांचक टक्कर के बाद जीएसयू घुघरी ने चैंपियनशिप जीती। महिला कबड्डी में 12 टीमें शामिल हुईं जिनके मध्य 25 से अधिक मैच हुए। फाइनल मैच बीजाडांडी गर्ल्स व सिहोरा गर्ल्स के मध्य खेला गया। जिसमें जबरदस्त रोमांचक मुकाबले में बीजाडांडी गर्ल्स की खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए स्टेट टीम सिहोरा को शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की अपार संभावनाएं - पट्टा
अतिथियों के द्वारा सभी विजेताओं व उपविजेताओं को ट्रॉफी शील्ड के साथ नगद पुरुस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिता आयोजन में दिन रात मेहनत कर आयोजन के सफल बनाने वाले रेफरियों व सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान बिछिया विधायक श्री पट्टा ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में खेलों की अपार संभावनाएं हैं बस जरूरत है तो खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने की। हमने इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक शुरुआत की है ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाएं निखर कर आएं और खेल क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाएं। इस हेतु मुझसे जितना बन सकेगा उतना अपना प्रयास करता रहूंगा और आप सभी से भी इस हेतु सहयोग का आग्रह करता हूँ कि आप भी हमारे गांवों में छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मदद कीजिए। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों का हुजूम खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करता रहा। आयोजन समिति अध्यक्ष अशोक भलावी ने समस्त खिलाड़ियों दर्शकों व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति आभार जताया और आने वाले समय में इस तरह के आयोजन करते रहने की बात कही। अंत में समिति सचिव प्रवीण धुर्वे व पीटीआई शशांक मिश्रा ने ससम्मान प्रतियोगिता ध्वज उतारकर समिति अध्यक्ष को सौंपा और प्रतियोगिता का समापन घोषित किया।