रिंकू इलेवन ने आर.डी. कॉलेज को दी 46 रनों से मात

रिंकू इलेवन ने आर.डी. कॉलेज को दी 46 रनों से मात

रिंकू इलेवन ने आर.डी. कॉलेज को दी 46 रनों से मात

77 रन की नाबाद पारी खेलने वाले प्रांजल सिरसाम रहे मैंन ऑफ़ द मैच


मंडला - फाइन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में खेली जा रही लकी कप जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला सोमवार को रिंकू राय इलेवन मंडला और आर.डी. कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर आर.डी. कॉलेज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विपक्षी टीम रिंकू इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू इलेवन ने 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 174 रन बनाये। रिंकू इलेवन की ओर से प्रांजल सिरसाम ने नाबाद 77 रन, शनि नंदा ने 36 रन और पुष्कर कुशवाहा ने 22 रनों की पारी खेली। आर.डी. कॉलेज की तरफ से मनोज उइके एवं सौरभ ने 2-2 विकेट हासिल किए। 175 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर.डी. कॉलेज की पूरी टीम 18.5 ओवर में महज 128 रन बनाकर आउट हो गई। आर.डी. कॉलेज  की ओर से मनोज उइके ने नाबाद 27 रन, अजय सोनवानी ने 26 रन, सौरभ ने 17 रन और अमित तेकाम ने 14 रनो की पारी खेली। रिंकू एलेवन की ओर से गेंदबाजी में प्रांजल सिरसाम ने 4 विकेट, संस्कार ने 2 विकेट और रवि, शिवांशु शनि और अनुज ने 1-1 सफलता अर्जित की। इस तरह रिंकू इलेवन ने इस मुकाबले को 46 रनो से जीत लिया। इस मुकाबले के मैंन ऑफ़ द मैच रिंकू इलेवन के प्रांजल सिरसाम  रहे। मैच के अंत में रवि ऑटो पार्ट्स के संचालक रवि पमनानी द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस  मुकाबले के निर्णायक मिहिर जैन  व अमन गौतम एवं स्कोरर शेख अनस रहे। प्रतियोगिता का तीसरा का मुकाबला मंगलवार को विजडम इलेवन और वॉय.एफ.सी. के बीच सुबह 11:00 बजे से खेला जायेगा।