जियो ने 25% तक बढ़ाया रिचार्ज प्लान, 3 जुलाई से नई दरें लागू

जियो ने 25% तक बढ़ाया रिचार्ज प्लान, 3 जुलाई से नई दरें लागू

मुंबई। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों की जेब पर तगडा प्रहार करने वाली है।कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लांस की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं, जो 3 जुलाई से लागू होंगे। 239 रुपए में ​रिचार्ज होने वाला प्लान अब 299 रुपए का हो गया है।

एक्सट्रा डेटा प्लान्स की कीमतें भी बढ़ाईं

कंपनी ने मंथली और लॉन्च टर्म रिचार्ज प्लान्स की टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ डेटा ऐड-ऑन यानी प्लान के दौरान डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद एक्सट्रा डेटा लेने वाले प्लान्स की कीमतों में भी वृद्धि की है। पहले 1GB डेटा ऐड ऑन के लिए 15 रुपए लगते थे, अब उसके लिए अब 19 रुपए देने होंगे। 

ढाई साल में दो बार में 40% तक किया इजाफा

इससे पहले सभी टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा का इजाफा किया था। वहीं, जियो ने 2016 में लॉन्च के बाद पहली बार 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। जियो ने 2019 में 20-40% तक टैरिफ बढ़ाए थे।

अन्य कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं कीमतें

रिलायंस जियो के इस फैसले के बाद अब देश की दो और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल भी अपने टैरिफ में बढ़ा सकती हैं। सुनील मित्तल, जो एयरटेल के चेयरमैन है, कई बार इसकी जरूरत पर बोल चुके हैं। मित्तल ने कई बार कहा है कि दुनियाभर में सबसे सस्ता टैरिफ भारत में है। इसे बढ़ाने की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट