8 नवंबर को खग्रास चंद्र ग्रहण, जानिए कौन से ग्रह रहेंगे ग्रहण की जद में, किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

8 नवंबर को खग्रास चंद्र ग्रहण, जानिए कौन से ग्रह रहेंगे ग्रहण की जद में, किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

भोपाल। कार्तिक पूर्णिमा पर आठ नवंबर मंगलवार को खग्रास चंद्र ग्रहण रहेगा। उज्जैन में शाम 5.43 से शाम 6.19 बजे तक कुल 36 मिनट ग्रहण रहेगा। धर्मशास्त्र की मान्यता के अनुसार पूर्णिमा के दिन होने वाला ग्रहण शुभ है। ग्रहण के शुभ प्रभाव से व्याधियों के उपचार की औषधि का अनुसंधान सफल होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ग्रहण की जद में छह ग्रह रहेंगे। इससे अलग-अलग राशियों पर ग्रहण का भिन्न प्रभाव रहेगा। कार्तिक अमावस्या के ठीक 15 दिन बाद पूर्णिमा पर दूसरा ग्रहण होने जा रहा है।

इसे भी देखें

दुनिया के आधा दर्जन से ज्यादा देशों में हैं भारतीय मूल के विदेशी राजनेता, कहां, कौन है

ज्योतिषाचार्य पंडित शरद द्विवेदी ने बताया धर्मशास्त्रीय मान्यता के अनुसार देखें तो कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर ग्रहण का होना शुभकारी इसलिए भी बताया गया है कि इस दौरान चंद्रमा के अंश बढ़ेंगे। ग्रहण के दौरान यदि अंश कला विकला की गणना से देखें तो चंद्रमा भरणी नक्षत्र के तीसरे चरण तथा 22 अंश व 28 कला पर अवस्थित रहेगा। वहीं राहु 18 अंश 51 कला भरणी नक्षत्र के दूसरे चरण में रहेगा। इस दृष्टि ये यह ग्रहण की श्रेणी में तो आएगा, किंतु इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इसे भी देखें

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

मेष राशि वाले जातकों को सावधानी बरतनी होगी

कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला चंद्र ग्रहण मेष राशि तथा भरणी नक्षत्र पर होगा। मेष राशि का स्वामी मंगल है। वहीं भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र तथा उप स्वामी बुध रहेगा। इस दृष्टि से मेष राशि वाले जातकों तथा भरणी नक्षत्र के जातकों को सावधानी बरतनी होगी। साथ ही दक्षिण पूर्व दिशा के राष्ट्र व राज्यों के लिए भी यह समय संभलने का रहेगा।

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

जानिए कौन से ग्रह रहेंगे ग्रहण की जद में
नवग्रहों में छह ग्रह का केंद्र योग तथा केंद्र संबंध व दृष्टि संबंध रहेगा। इन ग्रहों में क्रमश: चंद्र राहु का युति संबंध मेष राशि पर तथा तुला राशि पर सूर्य, केतु, शुक्र व बुध चार ग्रह रहेंगे। इस दृष्टि से समसप्तक दृष्टि संबंध बनेगा। चुकी ग्रहण के समय मेष लग्न का प्रभाव रहेगा, जिसके अलग-अलग प्रकार सामने आएंगे।

जानिए किन राशियों पर क्या होगा प्रभाव

- मेष : अधिक सोचने से बचने वाला समय है। क्योंकि इसी राशि पर ग्रहण रहेगा।
- वृषभ : आय में वृद्धि होगी तथा नए-नए स्रोत खुलेंगे।
- मिथुन : शुरू हो चुके स्टार्टअप का लाभ मिलने लगेगा।
- कर्क : विवादों को टालने का प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
- सिंह : पुराने धन की प्राप्ति का समय है, प्रयास करने पर सफलता मिलेगी।
- कन्या : ब्लाइंड इन्वेस्टमेंट करने से बचें, नुकसान की संभावना अधिक रहेगी।
- तुला : निर्णय क्षमता विकसित करें, सोच समझकर आगे बढ़ें।
- वृश्चिक : प्रापर्टी के विवाद से बचकर अपने कार्य को आगे बढ़ाएं।
- धनु : आध्यात्मिक व धार्मिक उन्नाति के साथ आय के रास्ते खुलेंगे।
- मकर : राजकीय पद मिलने की संभावना प्रयास तेज करें।
- कुंभ : पारिवारिक संपत्ति मिलेगी, पुराने प्रयास सफल होंगे।
- मीन : अनुभव के साथ योग्यता का लाभ अवश्य मिलेगा।

इसे भी देखें

गेहूं का ऐसा बीज जो कम खाद पानी में देगा अच्छा उत्पादन, भीषण गर्मी झेलने में सक्षम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट