कोविडकाल के बिजली बिल माफ, विधायकों की निधि अब 3 करोड़

कोविडकाल के बिजली बिल माफ, विधायकों की निधि अब 3 करोड़

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने विधायक निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दी। उन्होंने कहा कि कोविडकाल के दौरान के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। 88 लाख घरेलू उपभोक्ता के करीब 6400 करोड़ रुपए माफ किया जाएंगे। समाधान योजना के तहत 48 लाख किसानों ने 189 करोड़ रुपए जमा किए थे। उनकी इस राशि को अगले बिलों में समायोजित किया जाएगा। पुलिस आरक्षक की भर्ती में फिजिकल टेस्ट 50 फीसदी नंबर का होगा। दरअसल, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया। सीएम ने कहा कि भूमाफियाओं से भूमि मुक्त करवा कर जमीन दी जाएगी। सीएम के करीब डेढ़ घंटे चले भाषण में कांग्रेस ने हंगामा भी किया। 

उमा के पत्थर मारने पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

उमा भारती द्वारा शराब की दुकान पर पत्थर मारने का मुद्दा भी कांग्रेस ने उठाया और जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, शराब दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि वहां महिलाएं रो रही थीं, शराब की दुकान नियम विरुद्ध थी, इस पर मेरी प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी। मैंने पत्थर शराब की बोतलों पर दे‌ मारा। वहीं, उमा भारती के शराब दुकान में तोड़फोड़ करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, इसमें खराबी क्या है। ये उमाजी के अपने विचार हैं। वह अपने विचारों के हिसाब से कर रही हैं।  

'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने के बाद एक और फैसला लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के डीजीपी को पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए एक दिन का अवकाश स्वीकृत करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सुविधानुसार जब भी फैमिली के साथ फिल्म देखने जाना चाहें, उन्हें छुट्‌टी दें। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया है। रिलीज से पहले फिल्म को विवादित बताते हुए कई लोगों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इस फिल्म के बहाने राजनीति भी खूब हो रही है। प्रदेश में 1 लाख 26 हजार 462 पुलिसकर्मी हैं।