शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, सर्द हवाओं से तापमान में आई गिरावट

शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, सर्द हवाओं से तापमान में आई गिरावट

भोपाल 
मध्य प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में है. शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. प्रदेश भर के साथ से ज्यादा जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, वहीं उत्तरी सर्द हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं के चलते ठंड में बढोतरी हो रही है और आने वाले दिनों में सर्दी के बढ़ने के आसार है.

शीतलहर चलने से पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के मचमढ़ी में सबसे ज्यादा सर्द रहा. पचमढ़ी में तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं भोपाल में तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल एक से दो दिनों तक तापमान से राहत मिलने के आसार नहीं है. प्रदेश भर में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार सबसे सर्द दिन तो रविवार सबसे सर्द रात रही.

प्रदेश के कुछ जिलों में शीत लहर चलने के साथ ही ओले गिरने की आशंका है. बैतूल, छिंडवाड़ा, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपूर, उमरिया, मंडला में बारिश के आसार है, वहीं ग्वालियर चंबल संभाव में फिलहाल सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपाने वाली है. फिथाई तूफान के चलते तापमान में हल्की गिरावट आने वाले दिनों में हो सकती है.

प्रदेश की राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.2डिग्री, इंदौर का न्यूनतम तापमान 8डिग्री से, ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 4.4डिग्री से, जबलपुर का न्यूनतम तापमान 8.2डिग्री से, खजुराहो का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री से, बैतूल का न्यूनतम तापमान 4.5डिग्री से, और पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से रहा.