शिवराज सिंह चौहान जीते, सुरेश पचौरी, उमाशंकर गुप्ता, अर्चना चिटनिस हारीं
भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को अपनी परंपरागत सीट बुधनी से 58,999 मतों से पराजित कर अपनी सीट लगातार चौथी बार बरकरार रखी.
हालांकि, इस बार उनकी जीत का अंतर काफी कम हो गया. पिछली बार वह इस सीट से 84,805 मतों से जीते थे. इस बार चौहान को 1,23,492 मत मिले, जबकि यादव को 64,493 मत मिले.
बुरहानपुर से निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह नवल सिंह 5,120 मतों से विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार और सरकार में महिला विकास मंत्री अर्चना चिटनिस को पराजित किया.
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को 29,468 मतों से पराजित किया. पटवा ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता हारे. कांग्रेस के पीसी शर्मा ने उन्हें पटखनी दी. गुप्ता कुछ देर से महज़ गिनती के वोटों से आगे थे और उससे पहले पिछड़ रहे थे.
चाचौड़ा विधानसभा सीट से लक्ष्मण सिंह ने जीत हासिल की. बीजेपी की ममता मीणा को हराने वाले लक्ष्मण सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई हैं. मुरैना से मंत्री रुस्तम सिंह चुनाव हार गए. कांग्रेस के रघुराज कंसाना ने जीत दर्ज की.
सिंहासन का सेमीफाइनल बताए जा रहे इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये नतीजे मोदी सरकार के लिए ‘स्पष्ट संदेश’ हैं कि जनता उससे खुश नहीं है और बदलाव का समय आ गया है.
मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के पुत्र और भाजपा के वर्तमान विधायक अशोक रोहाणी ने कांग्रेस उम्मीदवार आलोक मिश्रा को जबलपुर कैंट सीट से 26,585 मतों से जीत दर्ज की है.
प्रदेश सरकार के मंत्री और सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोपाल भार्गव ने कांग्रेस के कमलेश साहू को 26,888 मतों से पराजित किया. भार्गव ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा हालांकि उनकी जीत का अंतर पिछली बार की तुलना में आधा हो गया.
देवास के राजपरिवार की सदस्य और देवास से भाजपा उम्मीदवार गायत्री राजे पंवार 27,987 मतों से विजयी हुईं. उन्होंने कांग्रेस के ठाकुर जयसिंह को पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन्दौर जिले की राऊ विधानसभा सीट पर भाजपा के मधु वर्मा को 5,703 मतों से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.
प्रदेश में मंत्री और भाजपा की शिवपुरी से उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस के सिद्धार्थ लढ़ा को 28,748 मतों के अंतर से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.