सुरक्षाबलों ने पुलवामा में ढेर किया, लश्कर ए तैयबा का आतंकी 

सुरक्षाबलों ने पुलवामा में ढेर किया, लश्कर ए तैयबा का आतंकी 

नई दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में चली मुठभेड़ समाप्त हो गई है। अरिहाल गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच करीब 24 घंटे तक मुठभेड़ चली। इसमें शोपियां का रहने वाला आतंकी कैफियत आयूब को मार गिराया गया। इसने 4 अक्टूबर को ही आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के छदम संगठन टेरोरिस्ट रेजिस्टेंस फोर्स ज्वाइन किया था।

कश्मीर की घाटी में आतंकियों की उम्र ज्यादा नहीं 

इस आतंकी के मारे जाने के बाद एक बात तो बहुत साफ हो गई है कि अब कश्मीर की घाटी में आतंकियों की उम्र ज्यादा नहीं है। आतंकी कैफियत आयूब आतंकी संगठन में अभी तक दो महीने भी पूरा नहीं कर पाया। इससे पहले ही सुरक्षाबलों ने उसे 72 हूरों के पास भेज दिया।

एक पिस्टल, दो ग्रेनेड, दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद 

पुलवामा की इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल 44 ने एक पिस्टल, दो ग्रेनेड, दो मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किया है। 30 नवंबर को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च आपरेशन चलाया गया था। सुरक्षाबलों को अपनी तरफ बढ़ता देख आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी।दोनों तरफ से गोलीबारी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट