विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, हो सकते है कांग्रेस में शामिल 

विधायक नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, हो सकते है कांग्रेस में शामिल 

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि टिकट कटने के बाद से वो नाराज चल रहे थे। वहीं बीजेपी से इस्तीफे के बाद अब वो कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं: नारायण 
बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद त्रिपाठी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं है, मैं पहले ही कह चुका था मैं भाजपा संगठन में नहीं रहने वाला।आज औपचारिक तौर पर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। मैहर जाकर मैहर की जनता और विंध्य की जनता से पूछूंगा किस पार्टी से चुनाव लड़ूं। उन्होंने कहा कि अलग विंध्य प्रदेश का निर्माण करना मेरा लक्ष्य है, विंध्य की जनता को भरोसा दिलाता हूं अलग विंध्य प्रदेश बनकर रहेगा।

सरकार के लिए परेशानी का सबब बने रहे
उन्होंने अपनी पार्टी तक बना ली है। मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर में उस्ताद अल्ल्लाउद्दीन खां स्टेडियम में चल रहे विंध्य प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान कहा था कि विंध्य प्रदेश का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। हमारी अपनी पार्टी विंध्य विकास पार्टी का गठन हो चुका है और हम अपनी पार्टी से चुनाव लडक़र पूरे विंध्य प्रदेश से अपने प्रत्याशियों को जिताकर विंध्य प्रदेश का पुन: निर्माण करेंगे। 2018 के चुनाव में भाजपा से जीत हासिल की। जब कांग्रेस सरकार अल्पमत में आई तो नारायण त्रिपाठी कांग्रेस का समर्थन करते नजर आए थे। उन्होंने मैहर को जिला बनाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ को राजी कर लिया था। 2020 में उन्होंने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग उठाई। दो माह पूर्व उन्होंने पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा भोपाल में स्थापित करने और सतना में लगी प्रतिमा के अनावरण के लिए पत्र लिखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सात मार्च को भोपाल में अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी कर दिया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट