कलेक्टर ने 45 ग्रामीणों के शस्त्र थाने में जमा करवाये
मुरैना
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जिला प्रशासन ने तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर थाने में जमा करने के आज आदेश जारी किए है। कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने यह कदम जौरा अनुविभागीय दंडाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर उठाया है। ग्राम रणछोरपुरा, मोहनपुर और बिरखापूरा के बीच सरकारी जमीन को लेकर ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद के चलते 45 ग्रामीणों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर थाने में जमा करने के आदेश जारी किए हैं। प्रतिवेदन में कहा गया था कि विवाद के चलते ग्रामीणों के खिलाफ थाना चिन्नौनी में आपराधिक व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये इन तीन गांवों के 45 लोगों के शस्त्र थाने में जमा कराया जायें। ये ग्रामीण अपने शस्त्रों दुरुपयोग भी कर सकते हैं।