जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी
भोपाल। मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। यहां हवाई पट्टी बनाई जा रही है. पचमढ़ी में हवाई पट्टी नागरिक उड्डयन मंत्रालय उड़ान योजना 5.0 के तहत बनाई जा रही है। इसके अंतर्गत करीब 2 किमी क्षेत्र में हवाई पट्टी का निर्माण किया जा रहा है। इस पर कुल 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हवाई पट्टी का काम अगले दो साल में पूरा हो जाएगा। फिलहाल यहां 1400 मीटर में समतलीकरण का काम किया जा रहा है जोकि ग्वालियर की कंपनी कर रही है।
54 गैर संचालन हवाई पट्टियों की पहचान
देशभर में 54 गैर संचालन हवाई पट्टियों की पहचान की गई है। यह प्रमुख धार्मिक स्थलों और पर्यटक, वन्यजीव अभयारण्यों के नजदीक हैं। मध्यप्रदेश में सात स्थानों पर एयर स्ट्रिप या हवाई अड्डा बनाने के लिए स्थलों का चयन किया गया है। इनमें वन्य जीव अभयारण्य के नजदीक प्रस्तावित एयर स्ट्रिप सतना, ढाना सागर, और मंडला में हैं। धार्मिक स्थल के नजदीक सीधी के साथ खरगोन, खंडवा और पचमढ़ी में हवाई पट्टी प्रस्तावित है। लोनिवि के प्रोजेक्ट प्रभारी कैलाश गुरुदेव के अनुसार पचमढ़ी में हवाई पट्टी के पहले चरण का काम शुरू किया गया है। इसमें अभी समतलीकरण का काम किया जा रहा है। पचमढ़ी में हवाई पट्टी सिंगरौली पैटर्न पर बनाई जा रही है।
कई शहरों से होगा सीधा जुड़ाव
पचमढ़ी में हवाई पट्टी बनने से टूरिस्टों की सुविधा बढ़ जाएगा. यहां हवाई पट्टी बन जाने के बाद खजुराहो, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर भेड़ाघाट, कान्हा नेशनल पार्क, इंदौर, दिल्ली, नागपुर, जयपुर, रायपुर आदि शहरों से पचमढ़ी का सीधा जुड़ाव होगा।