मंत्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ में हरी झंडी दिखाकर किया “एकता दौड़” का शुभारंभ
भोपाल, देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर झाबुआ में भव्य “एकता दौड़ (Run for Unity)” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री शिव दयाल सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। झाबुआ के ऐतिहासिक राजवाड़ा परिसर में मंत्री सुश्री भूरिया ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया। उन्होंने देश की 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। हमें उनके जीवन से एकता, दृढ़ संकल्प और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।” उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और समर्पण की भावना को अपने जीवन में अपनाएँ।
कार्यक्रम में स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाएँ बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
bhavtarini.com@gmail.com 
