8 दिनों में जयपुर जिले में जारी हुए 11 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री महंगाई गारंटी कार्ड 

8 दिनों में जयपुर जिले में जारी हुए 11 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री महंगाई गारंटी कार्ड 

जिला कलक्टर ने किया कैंपों का औचक निरीक्षण, लाभार्थियों से किया संवाद

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप आमजन में दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं। कैपों में सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं एवं रोजाना लाखों लोग महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ के साथ-साथ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ महंगाई राहत कैंपों के सफल आयोजन में जुटा है। कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित स्वंय महंगाई राहत कैंप की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

आमजन को मिल रहा 10 बड़ी योजनाओं का लाभ
कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 11 लाख 60 हजार 409 महंगाई राहत कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 1 लाख 84 हजार 738, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 2 लाख 37 हजार 389, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2 लाख 37 हजार 389, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 16 हजार 408, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 1 लाख 97 हजार 882, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 67 हजार 694, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 80 हजार 692, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 93 हजार 686, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 32 हजार 32, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 12 हजार 499 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

सोमवार को जारी हुए 1 लाख 66 हजार 344 मुख्यमंत्री राहत कार्ड
उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 26 हजार 603, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 33 हजार 453, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 33 हजार 453, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 394, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 28 हजार 758,  इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 6 हजार 989, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 12 हजार 468, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 14 हजार 851, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 5 हजार 741, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 634, लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण
सोमवार को जिला कलक्टर ने हरमाड़ा एवं विद्याधर नगर एवं मुरलीपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का औचक निरीक्षण किया। कैम्प में जरूरी इंतजामों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कलक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। लाभार्थियों से संवाद करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार का कोई भी सदस्य बिजली का बिल एवं जन आधार ले जाकर किसी भी स्थान पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकता है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट