मंदसौर में कार से 1 करोड़ से ज्यादा नगद, 4 किलो चांदी की जब्त

मंदसौर में कार से 1 करोड़ से ज्यादा नगद, 4 किलो चांदी की जब्त

गौरव तिवारी

मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़ी सर्चिंग की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार तड़के जिले की नई आबादी थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के महाराष्ट्र पासिंग के पास एक कार से एक करोड़ 3 लाख रुपए नगद और 4 किलो चांदी जब्त की है। कार के मालिक विशाल सोनी, पत्नी और कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है।

रकम को महाराष्ट्र की तरफ ले जा रहे थे

शहर के नयागांव-लेबड़ फोर लाइन सड़क स्थित नया खेड़ा पर पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी। सामने से एक कार महाराष्ट्र पासिंग की तरफ आती दिखी। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो अंदर से एक करोड़ तीन लाख रुपए नगद और 4 किलो चांदी बरामद की। कार के मालिक विशाल सोनी और उनकी पत्नी अपने ड्राइवर मुकेश धनगर के साथ इस रकम को महाराष्ट्र की तरफ ले जा रहे थे। 

हवाला का रुपया होने की आशंका

कार के मालिक ने बड़े शातिर तरीके से दोनों सीटों के नीचे जगह बनाकर नकदी छुपा रखी थी। माना जा रहा है कि यह रकम हवाले की है और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसका दुरुपयोग होने की भी आशंका जताई जा रही है। नई आबादी थाने के टी आई वरुण तिवारी ने बताया कि "इस मामले में कार के मालिक विशाल सोनी और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी सूचना दे दी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट