एनटीटी अध्यापकों को मिलेंगे पदोन्नति के अवसर, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापकों (एनटीटी) को पदोन्नति के अवसर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापकों के संवर्ग में पदोन्नति के अवसर सृजित करने के लिए तीन नवीन पदनाम क्रमशः पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक ग्रेड-द्वितीय (एल-8), पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक ग्रेड-प्रथम (एल-10) तथा पूर्व प्राथमिक वरिष्ठ अध्यापक (एल-11) का सृजन किया जाएगा। साथ ही, पदोन्नति के लिए 5 वर्ष का अनुभव निर्धारित होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 बजट में एकल पदों के लिए पदोन्नति के अवसर सृजित करने संबंधित घोषणा की गई थी।