छोटी खाटू में खुलेगा नवीन राजकीय महाविद्यालय , 21 नवीन पदों का होगा सृजन

जयपुर। राज्य सरकार के निरन्तर प्रयासों से राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन चुका है। सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में नागौर जिले के छोटी खाटू में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होंने इस महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 4.50 करोड़ रुपये व्यय करने एवं 21 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है। यह महाविद्यालय राजसेस सोसायटी के अधीन संचालित होगा।
नवीन पदों में प्राचार्य के 1 पद के अतिरिक्त सहायक आचार्य के 7, कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो तथा पुस्तकालय अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-1, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, वरिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला वाहक तथा बुक लिफ्टर का एक-एक पद शामिल है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।