राज्य सरकार आमजन के हित के लिए प्रतिबद्ध: अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर जिले के झलारिया और खेलाना में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर कैंप में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितार्थ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही विभिन्न योजनाओं,बजट घोषणाओं और अभियानों के माध्यम से राज्य सरकार महंगाई से राहत भी प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप राज्य सरकार का एक अभूतपूर्व कदम है जिससे हर पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार की दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी प्राप्त हो रही है।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं यथा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना,मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना,अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,कामधेनु बीमा योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने आमजन के अभाव-अभियोग भी सुने और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।