SBI ग्राहकों के लिए खबर : सितंबर तक नहीं किया ये तो बंद हो जाएगा अकाउंट

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों से एक बेहद जरूरी अपील की है। SBI ने खाताधारकों से कहा है कि जल्द से जल्द पैन को आधार कार्ड से लिंक (PAN-Aadhaar card Link) कर लें। इसको लिंक करने के लिए ग्राहकों के पास 30 सितंबर तक का समय है। बैंक के मुताबिक, अगर कोई ग्राहक ये काम 30 सितंबर तक नहीं करता हैं तो उनकी बैंकिंग सेवा बाधित हो सकती है यानी की बंद की जा सकती है। बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पैन-लिंक करना जरूरी है। अगर पैन और आधार को लिंक नहीं किया जाता है तो PAN इनएक्टिव हो जाएंगे और ग्राहकों को ट्रांजैक्शन में दिक्कत आएगी। साथ ही बैंक यह पहले ही का चुका है अगर पैन-आधार लिंक नहीं हुए तो चालू सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। बता दें कि इससे खाते पर भी असर पड़ेगा।
ऐसे करें PAN को Aadhaar से लिंक
1. लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स का ई-फाइलिंग पोर्टल https://incometax.gov.in खोलें।
2. होमपेज पर क्विक लिंक सेक्शन में ‘लिंक आधार’ दिखेगा।
3. ‘लिंक आधार’ सेक्शन में ‘अपने आधार-पैन का लिंक स्टेटस जानें’ के विकल्प पर क्लिक करें।
4. यह आपको एक नए विंडो पर ले जाएगा। इस बॉक्स में अपने पैन और आधार कार्ड का डिटेल दर्ज करें।
5. डिटेल्स फाइल करने के बाद ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक करें।
6. साथ ही वेबसाइट पर आपको पैन और आधार का स्टेटस दिखाई देगा। आप इन दोनों को लिंक करने के लिए https://www.utiitsl.com या https://www.egov-nsdl.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
7. किसी तरह की दिक्कत या पूछताछ के लिए contact@aadhaar-pan-link.com पर संपर्क कर सकते हैं।