सीएम के आगमन का विरोध करने उतरे विपक्षीदलो के नेताओं को पुलिस ने किया नजर बंद

rafi ahmad ansari
बालाघाट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट आगमन हुआ। जहां एक दिन पूर्व से ही उनके आगमन पर विरोध की सुगबुहाट बढ गई थी। जिसको लेकर पुलिस चौकन्ना थी और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के निवास स्थल पर सुबह से ही डेरा डाले हुए थी। जैसे ही पूर्व सांसद कंकर मुजारे विरोध करने सडक पर उतरे, वैसे ही मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हे व उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर नजर बदं कर दिया।
दरअसल, प्रदेश में हो रही आदिवासियों के ऊपर अत्याचार के खिलाफ कंकर मुंजारे पूर्व सांसद के साथ कार्यकर्ता भी नीमच, नेमावर, इंदौर व बालाघाट के साथ पूरे प्रदेश में गुंडा राज के खिलाफ सरकार को आडे हाथ लेकर सीएम चौहान के आगमन का विरोध कर रहे थे। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, रवि कुथे, धर्मेंद्र कुरील, महेश सहारे, नंदलाल उइके,गोकुल मोहारे, देवेन्द्र पिछोडे,राजेन्द्र, मुरली मेरावी सहित अन्य को नजर बंद किया। वही सूचना व चेतावनी देकर मोतीनगर चौक में सीएम के आगमन का विरोध कर रहे कॉंग्रेस किसान मोर्चा और ओबोसी महासभा के पदाधिकारियों को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। जहां इन्होने भी रैली निकालकर व हाथो में काला कपड़ा रखकर सीएम का विरोध प्रारंभ किया था। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ के साथ उन्हे भी अभिरक्षा में लेकर नजर बंद कर दिया। जहां दर्जन भर से अधिक कार्यकतार्ओं गिरफ्तार किये गये।