खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, बीडी शर्मा की राह आसान

खजुराहो सीट से सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, बीडी शर्मा की राह आसान

भोपाल, खजुराहो सीट पर उतारी गईं सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन निरस्त हो गया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने खजुराहो सीट गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी के लिए छोड़ी थी, वहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। ऐसे में सपा और कांग्रेस यहां बिना लडे ही मैदान से बाहर हो गए हैं। अब यहां से भाजपा प्रत्याशी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की राह बिल्कुल आसान हो गई है।

फॉर्म में दो कमी बताई गई 

मीरा यादव के पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने कहा कि हमारा नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। नामांकन फॉर्म में दो कमियां बताई गईं। एक तो मतदाता पहचान पत्र की सर्टिफाइड कॉपी पुरानी है। वहीं दूसरी कमी एक ही जगह साइन है, जबकि दो जगह साइन होना थी। उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और भारत निर्वाचन आयोग जाएंगे।

19 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए

खजुराहो लोकसभा सीट पर 4 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन था। 26 अप्रैल को मतदान होना है। अंतिम तिथि तक जिला निर्वाचन कार्यालय में इस सीट के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए थे। इनमें से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन फार्म निरस्त कर दिया गया है। अब बचे हुए प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय जनसंचार दल से केशकली, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से नंदकिशोर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (राजपा) से मोहम्मद इमरान द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए, वहीं निर्दलीय अभ्यर्थी फिरोज खान, मनसुख लाल कुशवाहा, जय सींग, बिटइया अहिरवार, विपिन दुबे, अवनीश तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है।

निर्दलीय प्रत्याशियों को मैदान से हटाने का प्रयास कर सकती है भाजपा

सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन फार्म निरस्त होने के बाद खजुराहो लोकसभा सीट पर एक तरफ कांग्रेस किसी निर्दलीय को अपना समर्थन दे सकती है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनावी मैदान से हटाने का प्रयास कर सकती है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट