मप्र में अब जल्द ही मानसून की रवानगी के संकेत
भोपाल। मप्र में अब जल्द ही मानसून की रवानगी के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी किसी प्रकार का बड़ा सिस्टम नहीं बन रहा है। इससे अगले दो-तीन दिन बारिश नहीं होगी। यानी लोगों के लिए राहत वाली बात यह कि 26 सितम्बर से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सव के दौरान बारिश की संभावना नहीं होने से लोग उत्सव का आनंद ले सकेंगे। हालांकि कई सार्वजनिक समारोहों में आयोजकों ने बारिश के मद्देनजर अपने स्तर पर व्यवस्था की है।
सितम्बर में मौसम का मिजाज अलग ही रहा
इस बार जुलाई और अगस्त में जोरदार बारिश हुई। जबकि सितम्बर में मौसम का मिजाज अलग ही रहा। इस दौरान कई बार दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही। स्थिति यह बन गई कि लोगों को मौसम का मिजाज ही समझ में नहीं आया। 17 सितम्बर को बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके बाद हर रोज कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसमें भी शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई तो कहीं नहीं हुई। पिछले दो दिनों में इस दौरान मौसम में काफी ठंडक घुल गई है। शनिवार का दिन सूखा रहा। इससे अब लोगों को भी उम्मीद है कि इस माह के अंतिम दिनों में बारिश नहीं होगी।
अब बादल छाएंगे जरूर लेकिन दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना कम
मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मौसम में अब बदलाव आया है। अब बादल छाएंगे जरूर लेकिन दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना कम ही रहेगी क्योंकि अब तापमान भी बढ़ेगा। ऐसे में बारिश होने की संभावना नहीं होती। अभी प्रदेश के नार्थ वेस्ट में जो सिस्टम बना है उसका रुख उप्र की ओर है। मौसम में ठण्डक घुलने का कारण यह था धूप नहीं निकली थी और हल्की बारिश थी जिसके चलते मौसम में बदलाव आया था। अब चूंकि मौसम में परिवर्तन हुआ है तो इसे मानसून की रवानगी माना जा सकता है। वैसे मानसून की रवानगी 15 सितम्बर के आसपास होती है लेकिन इस बार छोटे-छोटे सिस्टम बनने से रुक-रुककर बारिश होती रही।