ग्वालियर चंबल अंचल की 9 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले का आसार

ग्वालियर चंबल अंचल की 9 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले का आसार

भोपाल। विधानसभा चुनाव-2023 में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लिए ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों को जीतने के लिए होड़ मची है। अंचल की 9 सीटें ऐसी हैं जिन पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जबकि 25 सीटों पर सीधा मुकाबला होगा। त्रिकोणीय मुकाबले वाली सीटें भाजपा और कांग्रेस के समीकरण को बिगाड़ सकती हैं। कांग्रेस सरकार को इन 34 सीटों के कारण ही सत्ता से बाहर होना पड़ा था। इसलिए कांग्रेस और भाजपा इन सीटों को जीतने के लिए जोर लगा रही है। चंबल अंचल में भिण्ड और मुरैना जिले की विधानसभा में 3-3 सीटें ऐसी है जहां त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। हालांकि पिछले चुनाव में भिंड से बसपा से संजीव कुशवाह खड़े हुए थे और जीत भी हासिल की थी। चंबल से एकमात्र सीट थी जो किसी तीसरी पार्टी ने जीती थी।

यहां सीधा मुकाबला

मेहगांव, गोहद, सबलगढ़, जौरा, अंबाह, डबरा, भितरवार, श्योपुर, विजयपुर, बमौरी, गुना, राधौगढ़, शिवपुरी, पिछोर, करैरा, ग्वालियर, ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर ग्रामीण, भांडेर, दतिया, कोलारस।

यहां बन रहा त्रिकोणीय समीकरण

भिंड, अटेर, लहार, सुमावली, मुरैना, दिमनी, चाचौड़ा, पोहरी, सेवढ़ा।

2018 में कांग्रेस को मिली थी 27 सीटें

साल 2018 के चुनाव में इस क्षेत्र से कांग्रेस ने 34 में से 27 सीटें जीती थी, जबकि भाजपा 5 सीटों पर सिमट कर रह गई थी, इस जीत के शिल्पकार ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। अब सिंधिया भाजपा में आ गए हैं, इसलिए अब पिछले रिकॉर्ड को दोहराना उनके चुनौती होगा। सिंधिया अपने करीबी उम्मीदवारों को जिताने को जी जान से जुटे हैं और लगातार सभाएं कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के स्टार प्रचारकों को मैदान में ला रहे हैं।

यहां बागी मैदान में...

ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों पर दिग्गज बागी बनकर चुनाव मैदान में हैं। भिंड जिले की लहार सीट से भाजपा के बागी रसाल सिंह बसपा, अटेर से मुन्ना सिंह भदौरिया सपा, भिंड सीट से संजीव सिंह कुशवाह बसपा, मुरैना विधानसभा सीट से भाजपा के बागी राकेश रुस्तम सिंह बसपा से, सुमावली से कांग्रेस के बागी कुलदीप सिकरवार और दिमनी से बलवीर डंडोतिया बसपा, शिवपुरी के पोहरी से कांग्रेस के बागी प्रद्युमन वर्मा बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट