पोस्ट ऑफिस की गारंटी वाली स्कीम, बना सकती है करोड़पति, जानिए कैसे ?
हर आम आदमी करोड़पति बनने का सपना देखता हैं, लेकिन लोगों को अपना पैसा डूबने का खतरा हमेशा सताता रहता है। सरकार की कुछ स्कीम ऐसी है, जो आपको बहुत ही आसानी से करोडपति बना सकती है चो भी बिना किसी नुकसान के। आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम, जो सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, मतलब आपका पैसा सुरक्षित, और रिटर्न की भी गारंटी।
15 साल में बना देगी करोड़पति
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ, 15 साल के टेन्योर वाली ये स्कीम आम आदमी को करोड़पति बना सकती है। बस इसके लिए एक ट्रिक अप्लाई करनी होगी। जानिए कि कैसे पीपीएपफ से कोई भी व्यक्ति करोड़पति बन सकता है।
जानिए कैसे पूरे होंगे आपके सपने
पीपीएफ में कोई भी व्यक्ति अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा कर सकता है और मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 500 रुपए सालाना है। इस स्कीम पर मौजूदा समय में 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। अब करोड़पति बनने के लिए आपको इस स्कीम में सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करना होगा। वैसे तो ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन इसे 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड भी कराया जा सकता है। आपको बस यही ट्रिक इस्तेमाल करती है कि अपने पीपीएफ अकाउंट को कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ कम से कम दो बार 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कराना है। यानी कम से कम 25 सालों तक आपको सालाना 1.5 लाख रुपए (12,500 रुपए महीने) जमा करना हैं।
25 साल बाद कुल 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे
यदि आप आप ऐसा करते हैं तो 25 साल में कुल 37,50,000 रुपए का आप निवेश करेंगे। मिलने वाले ब्याज 7.1 फीसदी के हिसाब से आपको 65,58,015 रुपए ब्याज से मिलेंगे। इस तरह कुल निवेश और ब्याज की रकम मिलाकर 25 साल बाद कुल 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे। वहीं दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि पीपीएफ स्कीम में जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।