शेयर बाजार में गिरवाट: सेंसेक्स 104 अंक टूटा और निफ्टी 10740 पर खुला
बिजनेस डेस्क
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 104.46 अंक यानी 0.29 फीसदी बढ़कर 35,670.42 पर और निफ्टी 23.30 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़कर 10,740.10 पर खुला।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 396 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 25,017.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 45.5 अंक यानि 1.7 फीसदी तक गिरकर 2,690.7 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 219.4 अंक यानि 3 फीसदी की भारी कमजोरी के साथ 7,028.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 56.21 फीसदी टूटा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 20.95 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 44.28 फीसदी तक गिरा है।