26 सितंबर को हैदराबाद में होगी प्रवासी राजस्थानी मीट प्रवासी राजस्थानियों की प्रदेश के विकास में अहम भूमिका: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

26 सितंबर को हैदराबाद में होगी प्रवासी राजस्थानी मीट प्रवासी राजस्थानियों की प्रदेश के विकास में अहम भूमिका: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को किया जाएगा सम्मानित

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रवासी राजस्थानी दिवस के लोगो का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने गत वर्ष दिसम्बर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हर वर्ष 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में इस साल प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन जयपुर में 10 दिसम्बर को किया जाएगा। इस दिवस को सफल बनाने की दिशा में 26 सितंबर को हैदराबाद में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने हैदराबाद में होने वाली प्रवासी राजस्थानी मीट की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि इस आयोजन से प्रवासी राजस्थानियों, निवेशकों एवं सरकारी प्रतिनिधियों को एक साझा मंच मिलेगा, जिससे आपसी संबंध और मजबूत होंगे तथा औद्योगिक सहयोग व निवेश की नई संभावनाएं बनेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक प्रवासी राजस्थानी इसमें भागीदारी कर सकें। 
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, नवाचारों, औद्योगिक तथा निवेश नीतियों की जानकारी प्रवासी राजस्थानियों को दी जाएं, ताकि वे प्रदेश में निवेश कर राज्य के विकास में साझेदार बन सकें।

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमण्डल की उद्यमियों से मीटिंग की जाएगी। साथ ही, कार्यक्रम में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हैदराबाद में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी मीट की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। 
इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार