भोपाल तक पहुचा भाजपा के प्रत्याशियों का विरोध
भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की सूचियां में अब तक 136 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। लेकिन, कई उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। नए जिले मऊगंज से दो बसों से कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मऊगंज के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी प्रदीप पटेल पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए टिकट बदलने की मांग रखी। मऊगंज से आए रामजीत पांडे ने कहा कि मैं पोलिंग क्रमांक 171 का बूथ अध्यक्ष हूं। 30 साल से पार्टी का काम करता आ रहा हूं। इस बार हमारी मांग है कि हमारे यहां क्षेत्र का नेता दिया जाए। हम को वर्ग विशेष, व्यक्ति विशेष से मतलब नहीं है। हमारे मऊगंज के नजदीक का कोई भी व्यक्ति प्रत्याशी चलेगा। हमारा वर्तमान प्रत्याशी सनातन विरोधी है। उनकी अभी एक किताब है वह दिल्ली तक जा रही है। उन्होंने रामायण जलाई। तुलसी पर उन्होंने पेशाब की। वे बहुजन समाज पार्टी में थे। उनकी अभी तक बहुजन समाज पार्टी वाली मानसिकता गई नहीं। वे अपना काम साधने के लिए बीजेपी में बने हुए हैं। वह टोटल सनातन विरोधी हैं। अगर प्रत्याशी नहीं बदलता तो हम वोट बदल देंगे।
हमें बीजेपी का विधायक दीजिए
अनुराग सिंह ने कहा कि हमारा अभी नया जिला बना है। पांच साल पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमें बीजेपी का विधायक दीजिए। इस बार हमारी मांग उनसे है कि इस बार हमें आप क्षेत्रीय प्रत्याशी दीजिए। क्योंकि हमने अपने वचन को पूरा किया था। इस बार आप भी अपना वचन पूरा कीजिए। हम लगभग 500 लोग चंदा एकत्रित करके अपने जेब के पैसे से भोपाल आए हैं। हम किसी के समर्थन में नहीं बल्कि क्षेत्रीय नेता और क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग करने आए हैं।
परिवर्तन होशंगाबाद..137 विधानसभा। परिवारवाद..सामंतवाद नहीं चलेगा
होशंगाबाद से वर्तमान विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के विरोध में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। परिवर्तन होशंगाबाद..137 विधानसभा। परिवारवाद..सामंतवाद नहीं चलेगा। कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे कराने वाला नहीं चलेगा। जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर बीजेपी कार्यालय परिसर में बैठे रहे। सीताशरण के विरोध में आए लोगों ने मौन रखा। सवाल पूछने पर उन्होंने तख्तियां दिखाकर अपना संदेश दिया। एक तरफ डॉ. सीताशरण शर्मा के विरोध में लोग पहुंचे तो दूसरी तरफ सीताशरण शर्मा के समर्थन में भी लोग बीजेपी पदाधिकारियों से मिले। बुधवार को भी सीताशरण के समर्थन में पार्षद, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित तमाम पदाधिकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले थे।
9 महिला दावेदारों ने किया राम दांगोरे का विरोध
खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा से भी करीब एक दर्जन महिलाएं भोपाल पहुंची और वर्तमान विधायक राम दांगोरे को बदलने की मांग की। राम दांगोरे के विरोध में बीजेपी ऑफिस पहुंची सोनाली रांगेडे ने कहा- हम सभी नौ दावेदार भोपाल आए हैं। वर्तमान विधायक का भारी विरोध है। उनका जमीनी स्तर कमजोर है। हम चाहते हैं कि बाहरी ना हो लोकल का प्रत्याशी उतारा जाए। हम नौ दावेदारों में से किसी एक को दिया जाए। महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक योगिता नवल बोरकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गंगा बाई मोरे भी भोपाल पहुंची।