साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शिखर धवन ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए
तिरुवनंतपुरम, भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चौथा अनधिकृत वनडे बारिश के कारण गुरुवार को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले शिखर धवन ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। भारत ए को जीत के लिए 17.2 ओवर में 137 रन चाहिए और उसके 9 विकेट बाकी है। धवन नाबाद 37 और प्रशांत चोपड़ा नाबाद छह रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ए ने 7.4 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। धवन ने 21 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके लगाए। इससे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई दक्षिण अफ्रीका टीम वर्षाबाधित मैच में 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन ही बना सके।
बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ और दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर 22 ओवर में एक विकेट पर 108 रन था जब खेल रोकना पड़ा। बाद में मैच प्रति टीम 25 ओवर का कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ए ने 29 रन और बनाए। भारत ए को 193 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मेहमान टीम के लिए रीजा हेंडरिक्स ने 60 रन बनाए। भारत के लिए तुषार देशपांडे ने आखिरी ओवर में हेनरिक क्लासेन (21) को लगातार पांच डाट गेंद डाली। भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे है।