सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने किया डिजिटल लाइब्रेरी ‘ई-गुरूकुल’ का लोकार्पण

सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने किया डिजिटल लाइब्रेरी ‘ई-गुरूकुल’ का लोकार्पण

नागरिक अभिनन्दन समारोह में कहा विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में समग्र प्रयास व आधुनिक शिक्षा की अहम भूमिका: राज्यपाल माथुर

जयपुर। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने रविवार को अलवर जिले के स्वामी विवेकानन्द स्मारक पर सांसद निधि द्वारा तैयार कक्ष में वी शक्ति ट्रस्ट द्वारा बनाए गए स्वामी विवेकानन्द ई-गुरूकुल का लोकार्पण एवं 2 ज्ञान वाहन (मोबाइल ई-लाइब्रेरी) का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में सूचना केंद्र (पीआरओ ऑफिस) व राजकीय पुस्तकालय (एसएमडी चौराहा) की ई-लाइब्रेरी का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकी हमले में मृतक लोगों को श्रद्धांजलि दी।

राज्यपाल माथुर ने पहलगाम की आतंकी घटना की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद के विरूद्ध कठोर कदम उठा रही है जिसमें दुनिया के अधिकतम देश हमारे साथ खडे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत सशक्त राष्ट्र के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को पूरी तरह से विकसित बनाकर युवा पीढी के सपनों के राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भ्रष्टाचार मुक्त भारत की सोच के अनुरूप विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में राशि हस्तांतरित की जा रही है तथा सरकार द्वारा देश भर में सड़क, रेलवे एवं आमजन की सुविधाओं से जुड़े आधारभूत संरचनाओं को विकसित कर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव की पहल पर आज ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन एवं जिले में बनने वाली 101 ई-लाइब्रेरी के निर्माण से बच्चों एवं युवाओं को आधुनिक डिजिटल पद्धति से शिक्षा सुगमता से प्राप्त हो सकेगी। माथुर ने विवेकानन्द स्मारक में स्वामी विवेकानन्द जी के साधना कक्ष में ध्यान किया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने ई-लाइब्रेरी (ई-गुरूकुल) का अवलोकन भी किया।

यादव ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने हेतु युवा ऊर्जावान पीढ़ी को विज्ञान, तकनीकी से लेकर खेल तक के सभी क्षेत्रों में तैयार करना है। इसी भावना को साकार करते हुए अलवर संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से अध्ययन का अच्छा माहौल व बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ई-लाइब्रेरियों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-गुरूकुल अभियान के तहत बनाई जाने वाली 101 लाइब्रेरी में से अब तक 66 ई-लाइब्रेरी बनकर तैयार हैं और शेष लाइब्रेरी 30 जून तक बन जाएंगी, जिससे निश्चित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इनका लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि शिक्षा व्यक्ति के चारित्रिक, मानसिक, आध्यात्मिक आदि गुणों का विकास करती है। उन्होंने कहा कि खेल व शिक्षा दो ऐसे विषय हैं जो जाति, लिंग के भेद को समाप्त कर राष्ट्रवाद को खड़ा करते हैं। यादव ने कहा कि अलवर संतो की तपोस्थली है तथा पूर्व सांसद व संत महन्त चांदनाथ ने शिक्षा को आगे बढ़ाने के विचारों को ये ई-लाइब्रेरियां समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार नई शिक्षा नीति लाई है जिसमें मातृभाषा में शिक्षा को महत्व दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अलवर के चहुंमुखी व सर्वांगीण विकास के लिए एक परिवार के सदस्य के रूप में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि अलवर की पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए दिन-रात लगकर सकारात्मक काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के सिलीसेढ से अलवर शहर को पेयजल आपूर्ति हेतु भेजे गए प्रस्ताव को एक हफ्ते में ही पास कराया गया। सिलीसेढ योजना का 23 करोड़ रूपये का टैंडर हो चुका है तथा शीघ्र ही कार्य पूर्ण होकर अलवर शहर को पानी मिलने लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एसटीपी के शोधित जल का उपयोग उद्योगों में लिया जाएगा, जिससे पानी की बचत होगी और उसका उपयोग शहरवासी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पानी का टैंकर सही घर तक पहुंचे इसके लिए टैंकरों की जीपीएस से जिला प्रशासन द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला भारत की आत्मा पर हमला है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
संजय शर्मा ने सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का भर्तृहरि बाबा की तपोभूमि अलवर में स्वागत करते हुए कहा कि माथुर लम्बे समय से अलवर जिले से जुडे हुए हैं। इन्होंने राज्यसभा सांसद रहते हुए अलवर के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है जिसके तहत सांसद निधि से स्वामी विवेकानन्द स्मारक में आज जिस ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन हुआ है उसके कक्ष का निर्माण कराने के साथ-साथ प्रतापबंध से ग्राम मांचा तक बिजली लाइन पहुंचाने का कार्य, गौरी देवी राजकीय महिला छात्रावास में प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण, शिवाजी पार्क एवं देवखेडा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा-कक्ष का निर्माण, दिवाकरी में सामुदायिक स्नानघर व अस्थि स्थल भवन का निर्माण एवं वार्ड नं. 41 गोविन्द नगर में सार्वजनिक पार्क की चार दिवारी व सौन्दर्यकरण का कार्य कराया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सांसद खेलों का आयोजन कराकर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखारने का काम किया तथा अलवर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु अच्छी सुविधा मिल सके इसके लिए ई-लाइब्रेरियों का निर्माण करा रहे हैं। इनमें से अलवर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 55 लाइब्रेरियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि अलवर शहर की पानी की समस्या के समाधान हेतु केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक निधि की सम्पूर्ण 5 करोड रूपये की राशि को अलवर की पेयजल समस्या के निदान हेतु समर्पित किया गया है। सिलीसेढ के पानी को शहर तक लाने के लिए 23 करोड रूपये के टैंडर जारी, 5 करोड रूपये की लागत से भाखेडा में एनीकट निर्माण प्रगतिरत, 40 करोड़ रूपये की लागत से नटनी का बांरा से जयसमंद झील तक पक्की नहर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे काफी हद तक शहर की पेयजल समस्या का समाधान होगा तथा स्थाई समाधान के लिए ईआरसीपी रामसेतु जल परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय प्रचारक डॉ. के.के शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द स्मारक को बनाने के संकल्प को मूर्त रूप लेने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया तथा संस्था द्वारा किए जा रहे वंचित वर्गों के कल्याण के कार्यों के बारे में अवगत कराया। विभिन्न समाजों, संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों ने राज्यपाल माथुर का नागरिक अभिनन्दन किया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की नई पहल से प्रेरित होकर समाजों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने राज्यपाल माथुर को फूल, माला व बुके के स्थान पर पुस्तकें भेंट की।
उल्लेखनीय है कि सिक्किम के राज्यपाल माथुर ने तत्कालीन राज्यसभा सांसद के रूप में सांसद निधि से दिए गए 27 लाख रूपये से विवेकानन्द स्मारक अलवर में पुस्तकालय कक्ष निर्माण कराया गया जिसमें वी शक्ति ट्रस्ट द्वारा निर्मित ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया गया। इसी प्रकार नगर विकास न्यास द्वारा एसएमडी सर्किल स्थिति राजकीय पुस्तकालय में 41.20 लाख रूपये की लागत से ई-लाइब्रेरी तथा 35.90 लाख रूपये की राशि से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय (पीआरओ ऑफिस) अलवर में ई-लाइब्रेरी निर्माण एवं मीटिंग हॉल की मरम्मत का कार्य किया गया, जिसका वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, कठूमर विधायक रमेश खींची, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार