सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने स्व. श्री लेखराम ठेकेदार को की श्रद्धांजलि अर्पित

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों ने अलवर जिले के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर मेघवाल समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष, समाजसेवी स्वर्गीय श्री लेखराम ठेकेदार की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
मंत्री श्री जूली ने अपने पिता स्व. श्री लेखराम ठेकेदार को स्मरण करते हुए कहा कि सरल स्वभाव, आदर्श व व्यक्तित्व के धनी स्व. श्री लेखराम ठेकेदार ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर जनकल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों का संकल्प लेते हुए कहा कि मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर जीवनभर मानव सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने संसाधनों के अभाव में एक्सपोर्ट का काम शुरू कर अलवर जिले का नाम विदेशों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता करने का जो बीड़ा उनके पिताजी ने उठाया था वह आज भी अनवरत जारी है। इससे पूर्व मंत्री श्री जूली ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक गोशाला पहुंचकर गौसेवा की।
शिक्षाविद श्री सुंदरलाल भटेडिया ने स्वर्गीय श्री लेखराम ठेकेदार के मानव जीवन पर समर्पण के भाव को एक कविता के रूप में पिरोकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान अलवर जिला प्रमुख श्री बलबीर छिल्लर, जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, सरस डेयरी चेयरमैन श्री विश्राम गुर्जर, नगरपालिका चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह चौधरी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।