पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई गिरावट
नई दिल्ली, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने अपनी रिकॉर्ड बढ़त गंवा दी। सोमवार को सेंसेक्स 241.79 (0.35 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 67,596.84 पर जबकि निफ्टी 59.05 (0.29 प्रतिशत) अंक कमजोर होकर 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार में गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार अब बुधवार को खुलेंगे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में मेटल, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। इस दौरान बाजार में पिछले कुछ दिनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहे एचडीएफसी बैंक के शेयर भी सवा फीसदी तक टूट गए। हिंडालको के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।