टीएडी मंत्री ने बांसवाड़ा में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन

टीएडी मंत्री ने बांसवाड़ा में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन

जयपुर। टीएडी मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले की छोटीसरवन की ग्राम पंचायत मूलिया में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया।  इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर लाभार्थियों को 392 गारंटी कार्ड वितरित किये।
श्री बामनिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आम लोगों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उसका मौके पर ही समाधान किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ की गारंटी के बिना नहीं लौटे,समस्या का समाधान मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट