RIL के मुकाबले TCS के निवेशक एक साल में हुए मालामाल

मुंबई, रतन टाटा की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने रिटर्न देने के मामले में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़ दिया है। बीते एक साल में रिलायंस ने जहां 48 फीसदी रिटर्न दिया, वहीं टीसीएस में निवेशकों को 63 फीसदी फीसदी रिटर्न मिला है।

TCS के निवेशकों को मिला 63 फीसदी का रिटर्न
मौजूदा समय में टीसीएस की मार्केट कैप 7.64 लाख करोड़ रुपए है, जबकि आरआईएल की मार्केट कैप भी 7.10 लाख करोड़ है। 20 जुलाई 2018 को टीसीएस के एक शेयर का भाव 2000 रुपए तक पहुंच गया और निवेशकों को शेयर में 63 फीसदी का रिटर्न मिला। वहीं 20 जुलाई 2018 को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ऑलटाइम हाई 1128.75 रुपए के पहुंच गया और निवेशकों को आरआईएल में 47.67 फीसदी का रिटर्न मिला है।

टीसीएस की मार्केट कैप 2.97 लाख करोड़ बढ़ी
पिछले एक साल में शेयर में तेजी की वजह से टीसीएस की मार्केट कैप में 2.97 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 20 जुलाई 2017 को कंपनी की मार्केट कैप 4,68,152 करोड़ रुपए थी। जो बढ़कर अब 7,65,830.23 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप में 2,30,227 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। 20 जुलाई 2017 को आरआईएल की मार्केट कैप 4,84,719.17 करोड़ रुपए थी। जो 20 जुलाई 2018 को 2,30,227 करोड़ रुपए बढ़कर 7,14,946.17 करोड़ रुपए हो गई।