ऋषि मिश्रा के शतक और हर्ष बघेल के 5 विकेट की बदौलत मंडला ने नरसिंहपुर को हराकर अंडर - 22 बालक वर्ग दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में किया प्रवेश...

ऋषि मिश्रा के शतक और हर्ष बघेल के 5 विकेट की बदौलत  मंडला ने नरसिंहपुर को हराकर अंडर - 22 बालक वर्ग दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में किया प्रवेश...
ऋषि मिश्रा के शतक और हर्ष बघेल के 5 विकेट की बदौलत  मंडला ने नरसिंहपुर को हराकर अंडर - 22 बालक वर्ग दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में किया प्रवेश...

अंडर - 22 बालक दो दिवसीय मैच में नरसिंहपुर को हराकर मंडला ने सेमी फाइनल में किया प्रवेश

मंडला के ऋषि मिश्रा ने जड़ा शतक, हर्ष बघेल ने लिए 5 विकेट

मंडला - डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन मंडला की अंडर - 22 बॉयज की टीम ने नरसिंहपुर को दो दिवसीय मैच में हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश की है। मैच  में मंडला के खिलाड़ी ऋषि मिश्रा ने शतकीय पारी 114 नाबाद, युवराज ने 66 रन बनाए। वहीं मंडला के गेंदबाज हर्ष बघेल ने 5 विकेट लेकर नरसिंहपुर को बेकफुट में धकेल दिया।

जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ के तत्वधान में अंतर जिला जिला अंडर - 22 बालक वर्ग दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 जे. डी. सी. ए. सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जे. डी. सी. ए. के तत्वावधान में दिनांक 16 से 17/12/2022 तक एम. पी. सी. ए. क्रिकेट स्टेडियम में मंडला विरूद्ध नरसिंहपुर जिले के मध्य खेले जा रहे मैंच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मंडला जिले ने अपनी पहली पारी में सलामी बल्लेबाज ऋषि मिश्रा के‌ धमाकेदार शतक की बदौलत तथा युवराज यादव के साथ 07वें विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की बदौलत सभी विकेट गंवा कर 285 (77) रन बनाए। ऋषि मिश्रा ने 114 (220) रनों की शानदार पारी में 10 चौके जड़े, युवराज यादव ने 66 रनों की आक्रामक पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। प्रखर पांडे 30 तथा कप्तान संस्कार दुबे ने 26 रनों की पारी खेली। नरसिंहपुर जिले से रजत कुशवाहा ने 04 तथा हाफीज़ ख़ान ने 03 विकेट लिए।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर नरसिंहपुर जिले ने 02 विकेट गंवा कर 60 रन बना लिए थे। दूसरे दिन नरसिंहपुर महज़ 157 में ऑल आउट हो गई। मंडला की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए हर्ष बघेल ने सर्वश्रेष्ठ 5 विकेट प्राप्त किए, जिनके नाम मैच बॉल हुई। वही दूसरे दिन में दिन खत्म होते तक ऋषि मिश्रा 45 व प्रखर पांडे 19 पर नाबाद रहे। इस प्रकार मंडला ने पहला मैच जीत लिया। डी. सी. ए. मंडला एवम् मेकल क्रिकेट एकेडमी के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी एवम् कनिष्ठ खिलाड़ियों ने समूची टीम मंडला को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी हैं। अगला मैच जबलपुर में जबलपुर टीम से 20 दिसंबर को होगा।