इंदौर के नमो ग्लोबल गार्डन में मुख्यमंत्री ने रूद्राक्ष का पौधा लगाया

इंदौर के नमो ग्लोबल गार्डन में मुख्यमंत्री ने रूद्राक्ष का पौधा लगाया

भोपाल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नमो ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में इंदौर आए प्रवासी भारतीयों के साथ रूद्राक्ष का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रवासी भारतीयों से चर्चा भी की।
प्रवासी भारतीयों द्वारा रोपे गए पौधे की जियो टैगिंग कर उन्हें बारकोड भी प्रदान किए गए। इस बारकोड से प्रवासी भारतीय रोपे गए पौधों की समुचित देख-रेख की जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की स्मृति में पौध-रोपण कर प्रवासी भारतीय प्रसन्न नजर आ रहे थे। उन्होंने इंदौर शहर की स्वच्छता की सराहना भी की।

नगर पालिक निगम इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन, संभागायुक्त श्री पवन कुमार शर्मा, आईजी, कलेक्टर इंदौर, नगर निगम आयुक्त, जन-प्रतिनिधि एवं कुवैत, न्यूजीलैंड, यूएई, यूएसए, श्रीलंका, मलेशिया, कनाडा ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से आए प्रवासी भारतीय उपस्थित थे।

इसे भी देखें

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट