दिल्ली वासियों के स्वागत के लिए तैयार है बीकानेर हाउस का तीज मेला

दिल्ली वासियों के स्वागत के लिए तैयार है बीकानेर हाउस का तीज मेला

जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 4 अगस्त से 11 अगस्त तक चलने वाले तीज उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। तीज उत्सव के दौरान चलने वाले राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट मेले की दुकानें दिल्ली वासियों के लिए खरीदारी का रोमांचक अनुभव देने के लिए तैयार है। इस मेले में आगंतुक राजस्थानी कला संस्कृति और प्रादेशिक अंचल से जुड़े हैंडीक्राफ्ट के सामान, महिलाओं के लिए राजस्थानी वेशभूषा, साड़ियां, बैंगल्स इत्यादि की खरीदारी के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद भी उठा सकेंगे।

सोमवार को होगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

बीकानेर हाउस में चलने वाले इस सात दिवसीय उत्सव में सोमवार 5 तारीख को राजस्थान पर्यटन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार सवाई भट्ट द्वारा गीत-संगीत के साथ मनोरंजन से भरपूर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी दौरान 7 अगस्त को तीज की सवारी के साथ-साथ मेले के दौरान महिलाओं के लिए मेहंदी और राजस्थानी पोशाक के कंपटीशन और बच्चों के लिए कई तरह के आयोजन रखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट