विधानसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी

विधानसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी
विधानसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी

विधानसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईव्हीएम वेयरहाउस, मतगणना स्थल और पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया

मंडला (11 अक्टूबर 2023) - जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की संपूर्ण प्रक्रिया, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराई जाएगी। विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों को सामाग्री का वितरण, वापसी रेंडमाइजेशन, मॉकपोल और मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला में संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं ईव्हीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला में विधानसभा निर्वाचन 2023 में विधानसभा क्षेत्र बिछिया, निवास एवं मंडला के मतदान केद्रों में निर्वाचन कार्य संपन्न करने के लिए मतदान सामाग्री का वितरण और वापसी कराई जाएगी। उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला में सामाग्री वितरण के लिए बनने वाले काउंटर स्थल का निरीक्षण किया। जिससे निर्वाचन सामाग्री का वितरण एवं वापसी सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने रेंडमाईजेशन, निर्वाचन सामाग्री का वितरण एवं वापसी, कर्मचारी व वाहनों की व्यवस्था, कमिशिनिंग, मॉकपोल और  मतगणना संबंधित तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने सामाग्री वितरण वापसी एवं मतगणना स्थल में साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, सुरक्षा के प्रबंध, सीसीटीव्ही  कैमरे की व्यवस्था, पेयजल और बेरीकेटिंग के लिए निर्देश दिए। मतगणना स्थल में पेट व मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक करने को कहा। मतगणना स्थल में प्रवेश एवं निकासी का उचित प्रबंध करने को कहा गया। उन्होंने ईव्हीएम वेयर हाउस में सामग्री वितरण की स्थिति, पर्याप्त कर्मचारियों का प्रबंध, वाहनों में जीपीएस और सुरक्षा बलों की तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के पास कंट्रोल रूम बनाने के बनाने के निर्देश दिए। जिससे पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला में निर्वाचन सामाग्री का वितरण, वापसी एवं मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम ऋषभ जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीपी पटले, कार्यपालन यंत्री आर एस धुर्वे सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजदू रहे।