सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी 'एक देश, एक चुनाव' बिल, जानिए कानून बना तो कैसे होगा चुनाव
नई दिल्ली, काफी समय से पूरे देश में चर्चा का विषय बना 'वन नेशन, वन इलेक्शन बिल' को केंद्र सरकार आज लोकसभा में पेश करने जा रही है। सरकार ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। वहीं विपक्ष भी पूरे दम खम के साथ इस बिल का विरोध करेगी। लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल दोपहर करीब 12 बजे बिल पेश करेंगे। भाजपा ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार विल को एनडीए के घटक दलों का पूरा समर्थन है।
हंगामेदार हो सकती है लोकसभा की कार्रवाई
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बिल को लेकर विपक्ष का लोकसभा में हंगामा भी हो सकता है। बता दें कि देश में एक देश-एक चुनाव के लिए बीते गुरुवार को सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कानून से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी थी। सितंबर महीने में कैबिनेट ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी उच्चस्तरीय कमेटी के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी थी।
जानिए कानून बना तो कैसे होगा चुनाव
प्रस्तावित कानून बनने के बाद देश में दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे और इसके 100 दिन के भीतर दूसरे चरण में नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव कराने की तैयारी है।
संसदीय समिति को भेज सकती है सरकार
माना जा रहा है कि बिल में मौजूद क्लॉज और तथ्यों को लेकर यदि किसी की आपत्ति होती है तो सरकार इसे संसदीय समिति को भेज सकती है। फिलहाल सरकार के घटक दलों ने बिल का सपोर्ट किया है, जबकि विपक्ष राजनैतिक कारणों से इस बिल के विरोध में है।
bhavtarini.com@gmail.com 
